वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb20 अगस्त पेज 3
  • अंत आने तक यहोवा के वफादार रहिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अंत आने तक यहोवा के वफादार रहिए
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
  • मिलते-जुलते लेख
  • परमेश्‍वर जैसे गुण बढ़ाइए—हिम्मत
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2017
  • हिम्मत से काम लेना बहुत मुश्‍किल नहीं है
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2021
  • “तू हिम्मत से काम ले . . . और काम में लग जा”
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2017
  • मुझे हिम्मत दे
    गीत गाकर यहोवा की “जयजयकार करें”
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
mwb20 अगस्त पेज 3

जीएँ मसीहियों की तरह

अंत आने तक यहोवा के वफादार रहिए

यह क्यों ज़रूरी है: बहुत जल्द ऐसी घटनाएँ होंगी जब हमें पहले से कहीं ज़्यादा यहोवा पर भरोसा रखना होगा और हिम्मत से काम लेना होगा। झूठे धर्मों के नाश से महा-संकट शुरू हो जाएगा। (मत 24:21; प्रक 17:16, 17) चारों तरफ अफरा-तफरी मची होगी, मगर हम शायद लोगों को न्याय का कड़ा संदेश सुनाएँगे। (प्रक 16:21) फिर हम पर मागोग देश के गोग का हमला होगा। (यहे 38:10-12, 14-16) इस पर “सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के महान दिन के युद्ध” की शुरूआत होगी। (प्रक 16:14, 16) अगर हम आज परीक्षाओं के दौरान यहोवा के वफादार रहें, तभी हम भविष्य में होनेवाली इन घटनाओं का हिम्मत से सामना कर पाएँगे।

कैसे करें:

  • यहोवा के ऊँचे नैतिक स्तरों के मुताबिक जीवन बिताइए, इनसे कभी समझौता मत कीजिए।—यश 5:20

  • मसीही भाई-बहनों के साथ यहोवा की उपासना करते रहिए।—इब्र 10:24, 25

  • यहोवा के संगठन से मिलनेवाले निर्देशों को तुरंत मानिए।—इब्र 13:17

  • बीते समय में यहोवा ने अपने लोगों को जिस तरह बचाया, उस बात पर मनन कीजिए।—2पत 2:9

  • यहोवा से प्रार्थना कीजिए और उस पर भरोसा रखिए।—भज 112:7, 8

भविष्य की घटनाओं के लिए हिम्मत ज़रूरी है—एक झलक  वीडियो देखिए। फिर आगे बताए सवालों के जवाब दीजिए:

  • ‘भविष्य की घटनाओं के लिए हिम्मत ज़रूरी है’ वीडियो का एक दृश्‍य। राज-घर में एक बहन ने अभी-अभी उस सूची को देखा है जिसमें बताया है कि कौन किस मंडली में जाएगा और वह परेशान-सी लग रही है।

    जब एक मंडली के प्रचारकों को दूसरी मंडली में जाने के लिए कहा गया, तो कुछ लोगों के लिए क्या करना मुश्‍किल था?

  • ‘भविष्य की घटनाओं के लिए हिम्मत ज़रूरी है’ वीडियो का एक दृश्‍य। वही बहन दो बहनों से इस बारे में बात कर रही है कि क्या अब उन्हें नयी मंडली में जाना होगा।

    आज्ञा मानने से हमारी हिम्मत कैसे बढ़ती है?

  • ‘भविष्य की घटनाओं के लिए हिम्मत ज़रूरी है’ वीडियो का एक दृश्‍य। एक लड़का ‘परमेश्‍वर का राज हुकूमत कर रहा है!’ किताब में हर-मगिदोन की तसवीर देखकर सहम गया है।

    हर-मगिदोन के दौरान हमें क्यों हिम्मत से काम लेना होगा?

  • ‘भविष्य की घटनाओं के लिए हिम्मत ज़रूरी है’ वीडियो का एक दृश्‍य। यहोशापात और दूसरे यहूदी युद्ध के मैदान में खड़े हैं और देख रहे हैं कि वहाँ दुश्‍मन सेना का एक भी सैनिक ज़िंदा नहीं बचा है।

    भविष्य में होनेवाली घटनाओं के लिए खुद को अभी से तैयार कीजिए

    बाइबल के किस ब्यौरे से हमारा विश्‍वास मज़बूत होता है कि यहोवा हमें बचाएगा?—2इत 20:1-24

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें