10-16 अगस्त
निर्गमन 15-16
गीत 149 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“गीत गाकर यहोवा की तारीफ कीजिए”: (10 मि.)
निर्ग 15:1, 2—मूसा और इसराएली आदमियों ने यहोवा की तारीफ में गीत गाया (प्र95 10/15 पेज 11 पै 11)
निर्ग 15:11, 18—यहोवा हमारी तारीफ का हकदार है (प्र95 10/15 पेज 11-12 पै 15-16)
निर्ग 15:20, 21—मिरयम और इसराएली औरतों ने यहोवा की तारीफ में गीत गाया (इंसाइट -2 पेज 454 पै 1; पेज 698)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
निर्ग 16:13—यहोवा ने वीराने में इसराएलियों को खाने के लिए बटेर क्यों दिए होंगे? (प्र11 9/1 पेज 14, अँग्रेज़ी)
निर्ग 16:32-34—मन्ना का मर्तबान कहाँ रखा जाता था? (प्र06 1/15 पेज 31)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) निर्ग 16:1-18 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात का वीडियो: (4 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए: बहन छाया ने किस तरह कुशलता से सवाल किए? उन्होंने किस तरह आयत से मिलनेवाली सीख बतायी?
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर प्रकाशनों के पिटारे में से कोई प्रकाशन दीजिए। (जी-जान गुण 3)
पहली मुलाकात: (5 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर बाइबल का अध्ययन कैसे होता है? वीडियो के बारे में बताइए और चर्चा कीजिए (मगर उसे चलाइए मत)। (जी-जान गुण 9)
जीएँ मसीहियों की तरह
“पायनियर सेवा करके यहोवा की तारीफ कीजिए”: (15 मि.) चर्चा। मंगोलिया की तीन बहनें वीडियो दिखाइए। एक ऐसे भाई या बहन का इंटरव्यू लीजिए जो पायनियर सेवा कर रहा है या जिसने पहले पायनियर सेवा की थी। फिर ये सवाल कीजिए: आपने किन मुश्किलों का सामना किया? आपको क्या-क्या आशीषें मिलीं?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) 10 सवाल ब्रोशर, सवाल 6
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 34 और प्रार्थना