पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 15-16
गीत गाकर यहोवा की तारीफ कीजिए
संगीत का हम पर ज़बरदस्त असर होता है। यहोवा की स्तुति में गीत गाना उसकी उपासना का एक अहम भाग है।
जब मूसा और इसराएलियों ने लाल सागर पार किया, तो उन्होंने गीत गाकर यहोवा की जयजयकार की
राजा दाविद ने 4,000 संगीतकार और गायकों को मंदिर में सेवा करने के लिए चुना
अपनी मौत से एक रात पहले यीशु ने अपने वफादार प्रेषितों के साथ यहोवा की तारीफ में गीत गाए
मैं कब-कब यहोवा की तारीफ में गीत गा सकता हूँ?