गीत में यहोवा की स्तुति करना
कृपया अपनी गीत पुस्तिका का अन्तिम पृष्ठ खोलिए। आप क्या देख रहे हैं? उनके मुँह खुले हुए, उत्साह से गाते हुए, यहोवा के पवित्र मन्दिर में लेवियों का एक गायक-दल। गीत गाना यहोवा के मन्दिर में सच्ची उपासना का एक महत्वपूर्ण भाग था। दाऊद राजा के समय के दौरान, मन्दिर में सेवा करनेवालों में १० प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों को संगीत से यहोवा की स्तुति करने के लिए नियुक्त किया गया था। और उस संख्या में, २८८ प्रशिक्षित गायक थे, “सब प्रकार से निपुण थे।” आप निश्चित हो सकते हैं कि उन्होंने उनका गायन गम्भीरतापूर्वक स्वीकार किया।—१ इति. २३:३, ५; २५:७.
२ मसीही कालों की ओर देखे तो, हम सीखते हैं कि यीशु और उसके प्रेरितों ने प्रभु के संध्या भोज के बाद गीत गाए। (मरकुस १४:२६) और प्रेरित पौलुस हमसे बार-बार कहता है कि हम परमेश्वर की स्तुति में गीत गाएं। कुलुसियों ३:१६ में उन्होंने लिखा: “मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो; और सिद्ध ज्ञान सहित एक दूसरे को सिखाओ, और चिताओं, और अपने अपने मन में अनुग्रह के साथ परमेश्वर के लिये भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ।”—इफिसियों ५:१९, २० भी देखें।
३ यहोवा की स्तुति करने के तरीकों में से एक, राज्य गीतों का गाना है। इसलिए क्या हमें हमारे सम्पूर्ण दिल से नहीं गाना चाहिए? जब हम ऐसा करते हैं, हम यहोवा को स्तुति करते हैं। जैसे वह हमारी प्रार्थनाएँ सुनता है, वैसे ही उनकी ओर निर्देशित हमारे गीतों की ओर वह ध्यान देता है। जब हम सचमुच गाते हैं, हम दूसरों को खुशी ला सकेंगे और खुद भी लाभ पाएँगे।
४ हमारे गीतों के सुन्दर शब्दों की ओर ध्यान दें। ये वास्तव में “एक दूसरे को सिखाने और चिताने” के लिए सहायता के साधन हैं। हमारे गीतों में कितने उत्कृष्ट उपदेश पाए गए हैं! उस सलाह को गम्भीरता से लेने के द्वारा हम आत्मा के फल उत्पन्न करने में सहायता पा सकते हैं ताकि उन में वृद्धि पाकर हम शारीरिक, और सांसारिक प्रभावों का विरोध कर सकेंगे। “अपने अपने मन में गाना” धैर्यपूर्वक और खुशी से यहोवा की सेवा करने के लिए हमें प्रोत्साहित करता है।
५ सभाओं में गीत गायन की एक अच्छी शुरूआत के लिए, अध्यक्ष केवल गीत क्रमांक ही नहीं बल्कि उसके विषय-वाक्य या शीर्षक की भी घोषणा कर सकता है। समय-समय पर वह गीत के शास्त्रीय आधार का उल्लेख कर सकता है और संक्षिप्त रूप से, प्रस्तुत जानकारी कैसे उपयुक्त ठहरता है इस पर टीका कर सकता है।
६ किंगडम मॅलडीज़ और साथ ही हमारे गीतों के पियानो कैसेट हमारे परिवारों को गीतों के साथ बेहतर रीति से परिचित कराने के लिए उत्कृष्ट साधन हैं। पृष्ठभूमिक संगीत के रूप में इन्हें बजाना हमारे गीतों के साथ हमें अधिक परिचित होने का एक आनन्दमय तरीका है।
७ गीत के द्वारा हमारे प्रेममय स्वर्गीय पिता की स्तुति करने का हमारा दायित्व के बारे में बार-बार शास्त्र हमें याद दिलाता है। चलो हम पूर्ण दिल से ऐसा करें। इसके द्वारा हम उस अजनबी व्यक्ति को एक मर्मस्पर्शी गवाही दे सकेंगे जो हमारे बीच आता है। जी हाँ, चलो हम गाएँ और यहोवा के लिए भजन करें जैसे कि पुराने समय के दाऊद ने किया था।—भजन १०८:१-३.