पाएँ बाइबल का खज़ाना | लैव्यव्यवस्था 12-13
कोढ़ के बारे में दिए नियम से मिलनेवाली सीख
कोढ़ की बीमारी के बारे में जो नियम दिए गए थे, उनसे आज हम क्या सीख सकते हैं?
याजकों को बताया गया था कि वे कैसे पहचान सकते हैं कि किसी को कोढ़ है या नहीं और अगर एक व्यक्ति को कोढ़ हो, तो उन्हें क्या करना है। उसी तरह आज प्राचीन फौरन उन भाई-बहनों की मदद करते हैं जिनका यहोवा के साथ रिश्ता कमज़ोर पड़ने लगा है।—याकू 5:14, 15
इसराएलियों को कोढ़ से संक्रमित चीज़ें जला देनी थीं ताकि बीमारी न फैले। मसीहियों को भी ऐसा हर काम छोड़ देना चाहिए जिसकी वजह से वे पाप कर सकते हैं और यहोवा के साथ उनका रिश्ता कमज़ोर पड़ सकता है। (मत 18:8, 9) शायद उन्हें कुछ लोगों से दोस्ती तोड़नी पड़े, कुछ बुरी आदतें छोड़नी पड़ें या किसी तरह की फिल्में देखना या खेल-कूद छोड़ना पड़े
अगर एक मसीही सच में चाहता है कि यहोवा उसकी मदद करे, तो वह क्या करेगा?