वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb21 जनवरी पेज 7
  • अधिवेशन—प्यार का बंधन मज़बूत करने के मौके

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अधिवेशन—प्यार का बंधन मज़बूत करने के मौके
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2021
  • मिलते-जुलते लेख
  • यहोवा अपने खुश लोगों को इकट्ठा करता है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2012
  • विशेष अधिवेशन यहोवा की आदर करते हैं।
    हमारी राज-सेवा—1990
  • सम्मेलनों में खुशी मनाना तथा परमेश्‍वर की स्तुति करना
    यहोवा के गवाह—विश्‍व भर में संयुक्‍त रूप से परमेश्‍वर की इच्छा पूरी करते हैं
  • यहोवा के साक्षी अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करेंगे
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1997
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2021
mwb21 जनवरी पेज 7

जीएँ मसीहियों की तरह

अधिवेशन—प्यार का बंधन मज़बूत करने के मौके

एक अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में अलग-अलग देशों से आए भाई-बहन साथ मिलकर फोटो खिंचवा रहे हैं।

हर साल जब हम अधिवेशन में जाते हैं, तो हमें बहुत खुशी होती है। पुराने ज़माने में जब इसराएली सालाना त्योहारों के लिए एक जगह इकट्ठा होते और साथ मिलकर यहोवा की उपासना करते थे, तो वे बहुत खुश होते थे। उसी तरह आज अधिवेशनों में सैकड़ों या हज़ारों भाई-बहनों के साथ मिलकर यहोवा की उपासना करने से हमें खुशी होती है। वहाँ हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अधिवेशनों में हमें अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ समय बिताने का बढ़िया मौका मिलता है। वाकई अधिवेशन हमारे लिए बहुत खास होते हैं, इसलिए हमें तीनों दिन हाज़िर होने की कोशिश करनी चाहिए।

जब हम अधिवेशनों में होते हैं, तो हमें सिर्फ अपने फायदे की नहीं सोचना चाहिए। हमें अपने दूसरों के बारे में भी सोचना चाहिए। (गल 6:10; इब्र 10:24, 25) हम किसी भाई या बहन के लिए दरवाज़ा खोल सकते हैं और सिर्फ उतनी सीटें रख सकते हैं जितनी हमें ज़रूरत है। इस तरह के काम करके हम दूसरों का खयाल रख सकते हैं। (फिल 2:3, 4) अधिवेशनों में हमें नए दोस्त बनाने का भी मौका मिलता है। कार्यक्रम शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद और ब्रेक में हम किसी ऐसे व्यक्‍ति से बात कर सकते हैं जिसे हम नहीं जानते। (2कुर 6:13) अधिवेशनों में हमें ऐसे दोस्त मिल सकते हैं जो नयी दुनिया में भी हमारे साथ होंगे! जब बाहर के लोग देखेंगे कि हम कैसे सच्चे दिल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तो हो सकता है वे भी हमारे साथ मिलकर यहोवा की उपासना करने का फैसला करें।​—यूह 13:35.

“प्यार कभी नहीं मिटता”! अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन  वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।

  • ‘प्यार कभी नहीं मिटता! अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन’ वीडियो का एक दृश्‍य। जिस देश में अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है, वहाँ के भाई-बहन दूसरे देशों से आए भाई-बहनों से गले मिल रहे हैं और एक-दूसरे का प्यार से स्वागत कर रहे हैं।

    सन्‌ 2019 के अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशनों में दूसरे देशों से आए भाई-बहनों के लिए क्या किया गया?

  • ‘प्यार कभी नहीं मिटता! अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन’ वीडियो का एक दृश्‍य। जिस देश में अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है, वहाँ के भाई-बहन दूसरे देशों से आए भाई-बहनों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।

    यहोवा के लोगों के बीच जो प्यार और एकता है, वह क्यों गौर करने लायक है?

  • ‘प्यार कभी नहीं मिटता! अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन’ वीडियो का एक दृश्‍य। कोरिया के कुछ भाई-बहन साइन-बोर्ड पकड़कर अधिवेशन में आनेवाले भाई-बहनों का स्वागत कर रहे हैं और हाथों से उनकी तरफ इशारा कर रहे हैं।

    शासी निकाय के सदस्यों ने मसीही प्यार के बारे में किन बातों की तरफ ध्यान खींचा?

  • ‘प्यार कभी नहीं मिटता! अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन’ वीडियो का एक दृश्‍य। एक बच्ची को अभी-अभी ‘नयी दुनिया अनुवाद’ बाइबल मिली है और वह बहुत खुश है।

    अधिवेशनों में प्यार के माहौल को और बढ़ाने के लिए आप अपनी तरफ से क्या कर सकते हैं?

    जर्मनी और दक्षिण कोरिया में विरोध के बावजूद हमारे भाई-बहन कैसे यहोवा से और एक-दूसरे से प्यार करते रहे?

  • हमें क्या ठान लेना चाहिए?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें