वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb21 मई पेज 13
  • परिवार में एक-दूसरे से प्यार कीजिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • परिवार में एक-दूसरे से प्यार कीजिए
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2021
  • मिलते-जुलते लेख
  • आपका परिवार सुखी हो सकता है
    बाइबल हमें क्या सिखाती है?
  • परिवार में सुख कैसे हासिल करें
    बाइबल असल में क्या सिखाती है?
  • पारिवारिक जीवन जो परमेश्‍वर को प्रसन्‍न करता है
    परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है?
  • एक स्थायी विवाह की दो कुंजियाँ
    पारिवारिक सुख का रहस्य
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2021
mwb21 मई पेज 13
एक परिवार के लोग सभा में साथ मिलकर गीत गा रहे हैं।

जीएँ मसीहियों की तरह

परिवार में एक-दूसरे से प्यार कीजिए

प्यार वह डोरी है जो परिवार के सब लोगों को एक-दूसरे से जोड़े रखती है। प्यार नहीं होगा, तो उनमें एकता नहीं होगी और वे एक-दूसरे का साथ नहीं देंगे। पति, पत्नी और माता-पिता क्या कर सकते हैं ताकि सबके बीच प्यार हो?

जो पति अपनी पत्नी से प्यार करता है, वह उसकी ज़रूरतें पूरी करेगा और उसकी भावनाओं का खयाल रखेगा। (इफ 5:28, 29) वह परिवार के लिए खाने-पहनने का इंतज़ाम करेगा और यहोवा के करीब रहने में उनकी मदद करेगा। वह ध्यान रखेगा कि हर हफ्ते पारिवारिक उपासना हो। (1ती 5:8) जो पत्नी अपने पति से प्यार करती है, वह उसके अधीन रहेगी और उसका “गहरा आदर” करेगी। (इफ 5:22, 33; 1पत 3:1-6) पति-पत्नी दोनों को एक-दूसरे की गलतियाँ दिल से माफ करनी चाहिए। (इफ 4:32) जो माता-पिता अपने बच्चों से प्यार करते हैं, वे अपने हर बच्चे का खयाल रखेंगे और उसे यहोवा से प्यार करना सिखाएँगे। (व्य 6:6, 7; इफ 6:4) वे ध्यान देंगे कि बच्चों को स्कूल में क्या-क्या मुश्‍किलें झेलनी पड़ती हैं और दूसरे बच्चे जब उन्हें कुछ गलत करने के लिए बहकाते हैं, तो वे क्या करते हैं। सबके बीच प्यार होगा, तो घर एक आशियाना होगा। किसी को डर या चिंता नहीं होगी।

अपने परिवार से प्यार करते रहिए  वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए:

  • ‘अपने परिवार से प्यार करते रहिए’ वीडियो का एक दृश्‍य। सभा से घर लौटने के बाद एक पति-पत्नी एक आयत के बारे में बात कर रहे हैं।

    एक पति कैसे अपनी पत्नी की भावनाओं का खयाल रख सकता है?

  • ‘अपने परिवार से प्यार करते रहिए’ वीडियो का एक दृश्‍य। सभा से घर लौटने के बाद एक बहन बिना सब्र खोए अपने अविश्‍वासी पति की बात सुन रही है और उसे यकीन दिला रही है कि वह उसके साथ है।

    एक पत्नी कैसे अपने पति का “गहरा आदर” कर सकती है?

  • ‘अपने परिवार से प्यार करते रहिए’ वीडियो का एक दृश्‍य। सभा से घर लौटने के बाद एक परिवार के लोग कुछ खा रहे हैं और एक-दूसरे को बता रहे हैं कि उन्हें सभा में सीखी हुई कौन-सी बातें अच्छी लगीं।

    माता-पिता अपने बच्चों के दिल में परमेश्‍वर का वचन कैसे बिठा सकते हैं?

फोन, टैबलट को लेकर सावधानियाँ

फोन, टैबलट वगैरह में हमारा काफी समय जा सकता है और हम परिवार के लोगों के साथ ज़्यादा वक्‍त नहीं बिता पाएँगे। माता-पिता तय कर सकते हैं कि वे और उनके बच्चे इन चीज़ों का कितनी देर इस्तेमाल करेंगे। अगर बच्चे छोटे हैं, तो माता-पिता को देखना चाहिए कि क्या उनके हाथ में फोन वगैरह देना सही होगा और अगर वे देते हैं तो बच्चों को किससे बात करनी चाहिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें