जीएँ मसीहियों की तरह
हिम्मत से काम लेना बहुत मुश्किल नहीं है
जो हिम्मत से काम लेता है, उसका इरादा बहुत मज़बूत होता है और वह इतनी जल्दी हार नहीं मानता। उसे भी कभी-कभी डर लगता है, फिर भी उसे जो करना है वह करता है। यहोवा पर निर्भर रहने से हम हिम्मत से काम ले सकते हैं, क्योंकि असली हिम्मत यहोवा से मिलती है। (भज 28:7) नौजवान कैसे हिम्मत से काम ले सकते हैं?
हिम्मतवाले बनिए, डरपोक नहीं वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए:
नौजवानों को कब-कब हिम्मत से काम लेना पड़ सकता है?
बाइबल में बतायी किन घटनाओं से हमें हिम्मत मिल सकती है?
अगर हम हिम्मत से काम लें, तो हमें और हमें देखनेवालों को कैसे फायदा होगा?