30 अगस्त–5 सितंबर
व्यवस्थाविवरण 31-32
गीत 78 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“एक ईश्वर-प्रेरित गीत में बतायी मिसालों से सीखिए”: (10 मि.)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
व्य 31:12—इस आयत के मुताबिक मसीही माता-पिता क्या कर सकते हैं? (प्र04 9/15 पेज 27 पै 10)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि.) व्य 32:36-52 (जी-जान गुण 2)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (3 मि.) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माकर बात शुरू कीजिए। बातचीत में आनेवाली एक आम रुकावट पार कीजिए। (जी-जान गुण 3)
वापसी भेंट: (4 मि.) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माकर बात शुरू कीजिए। व्यक्ति की ज़रूरत के हिसाब से बातचीत आगे बढ़ाइए और एक आयत दिखाइए। (जी-जान गुण 12)
भाषण: (5 मि.) प्र07 5/15 पेज 15-16, अँग्रेज़ी—विषय: आपके बच्चे आपको देखकर सीखते हैं! (जी-जान गुण 16)
जीएँ मसीहियों की तरह
“अगुवाई करनेवाले भाइयों से सीखिए”: (15 मि.) भाषण और थोड़े सवाल-जवाब। ‘जो अगुवाई करते हैं उन्हें याद रखो’ (इब्रा 13:7) वीडियो दिखाइए। फिर सवाल कीजिए: भाई टी. जे. सलिवन, जॉर्ज गैंगस, कार्ल क्लाइन और डैनियल सिडलिक से हम क्या सीख सकते हैं?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) बहाल अध्या 13 पै 1-6, एक झलक वीडियो
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)
गीत 128 और प्रार्थना