जीएँ मसीहियों की तरह
यहोवा हमारी कड़ी मेहनत कभी नहीं भूलता
कभी-कभी हमें शायद लगे कि हम लोगों की खातिर जो मेहनत करते हैं, उसकी कोई कदर नहीं करता। यहाँ तक कि लोग उसे याद भी नहीं रखते। पर हम यहोवा की सेवा करने के लिए जो मेहनत करते हैं, उसके बारे में आप क्या कहेंगे? उसे हमारा परमेश्वर यहोवा कभी नहीं भूलता। वह हमारी कड़ी मेहनत की बहुत कदर करता है। यहाँ तक कि जब ढलती उम्र या खराब सेहत की वजह से हम ज़्यादा नहीं कर पाते, यहोवा तब भी हमें नहीं भूलता। वह हमारा साथ कभी नहीं छोड़ता। —इब्र 6:10.
यहोवा कभी नहीं भूलता वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए:
भाई हिब्शमैन ने किन अलग-अलग तरीकों से यहोवा के लिए कड़ी मेहनत की?
जब भाई हिब्शमैन की पत्नी गुज़र गयीं और फिर ढलती उम्र की वजह से वे ज़्यादा नहीं कर पा रहे थे, तब कैसे यहोवा ने उन्हें याद रखा?
हम ऐसा क्यों कह सकते हैं कि सारी उम्र पूरे समय की सेवा करने की वजह से भाई हिब्शमैन की ज़िंदगी खुशियों से भरी थी? —नीत 10:22