जीएँ मसीहियों की तरह
आप उनसे क्या सीख सकते हैं?
क्या आपको हाल ही में सहायक सेवक या प्राचीन नियुक्त किया गया है? हो सकता है आपमें कुछ ऐसे हुनर और काबिलीयतें हैं जो आपकी मंडली के दूसरे प्राचीनों या सहायक सेवकों में नहीं हैं या आपने कोई ऐसी शिक्षा पायी है जो उन्होंने नहीं पायी। फिर भी ऐसी कई बातें हैं जो आप इन भाइयों से सीख सकते हैं और उन वफादार भाइयों से भी जो ढलती उम्र, खराब सेहत या परिवार की ज़िम्मेदारियों की वजह से अब प्राचीन या सहायक सेवक नहीं हैं।
अनुभवी भाइयों का आदर कीजिए वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
1. भाई रिचर्ड्स ने किस तरह भाई बेलो का आदर किया?
2. बेन ने क्या गलती की और क्यों?
3. बेन ने एलीशा की मिसाल से क्या सीखा?
4. चाहे आप एक भाई हों या बहन, आप अनुभवी मसीहियों का किस तरह आदर कर सकते हैं और उनसे सीख सकते हैं?