एक झलक
क्या आप ऐसी दुनिया में जीना चाहते हैं, जहाँ कहीं भी युद्ध और लड़ाइयाँ ना हों? कई लोगों को लगता है कि ऐसा हो ही नहीं सकता। क्योंकि इंसान कई कोशिशों के बाद भी युद्ध को नहीं रोक पाया है। और इसकी वजह पवित्र शास्त्र में बतायी गयी है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि दुनिया में शांति नहीं होगी। शांति होगी और वह भी बहुत जल्द! शास्त्र में समझाया गया है कि आप क्यों इस बात का यकीन रख सकते हैं।
इस पत्रिका में शब्द “युद्ध” और “लड़ाइयों” का मतलब सिर्फ देशों के बीच होनेवाले युद्ध नहीं है बल्कि राजनैतिक गुटों के बीच होनेवाली मार-काट भी है। इस पत्रिका में कुछ लोगों के नाम भी बदल दिए गए हैं।