मैक्सिको: उन्होंने साथ मिलकर ब्रेल सीखा
पूरी दुनिया में प्रचार और सिखाने का काम
उत्तर और दक्षिण अमरीका
देश 57
जनसंख्या 99,82,54,087
प्रचारक 41,54,608
बाइबल अध्ययन 43,53,152
“मैं भी आपके साथ सीखूँगा”
मैक्सिको के रहनेवाले इसमाएल ने ठाना कि वह पूरी बाइबल पढ़ेगा। एक साल के अंदर उसने दो बार बाइबल पढ़ डाली। मगर बाद में वह अपनी आँखों की रौशनी खो बैठा। कुछ साल बाद यहोवा का एक साक्षी, ऑनकेल उससे मिला और उसने उसे परमेश्वर के वादों के बारे में बताया। इसमाएल इस बारे में और जानना चाहता था, मगर उसने कहा: “मैं अंधा हूँ। मैं बाइबल नहीं पढ़ सकता।”
ऑनकेल ने उससे कहा, “फिक्र मत कीजिए, मैं आपको ब्रेल पढ़ना सिखाऊँगा।”
इसमाएल ने पूछा, “आपको ब्रेल आती है?”
ऑनकेल ने कहा, “नहीं, मगर मैं भी आपके साथ सीखूँगा।” इसमाएल यह सुनकर हैरान रह गया कि ऑनकेल उसकी खातिर ब्रेल सीखने को तैयार है। ऑनकेल घर गया, उसने खोजबीन की कि ब्रेल लिपि कैसे पढ़ी जाती है और एक कार्डबोर्ड पर बिंदुओं के रूप में अक्षरों को उभारकर तैयार किया। इसके बाद वह इसमाएल को ब्रेल पढ़ना सिखाने लगा। कुछ ही समय के अंदर इसमाएल ने ब्रेल अक्षर सीख लिए, वह सभाओं में जाने लगा और ब्रेल में हमारी किताबें-पत्रिकाएँ पढ़ने लगा। अब ऑनकेल के पास ऐसे चार बाइबल विद्यार्थी हैं जो देख नहीं सकते। उन्हें आनेवाले फिरदौस के बारे में बात करना बहुत अच्छा लगता है जब वे दोबारा देख पाएँगे।
उसने उसे नहीं पहचाना
अमरीका की रहनेवाली 14 साल की बहन वीयाना लिखती है, “एक बार जब सामाजिक अध्ययन का टीचर नहीं आया तो उसके बदले एक दूसरा टीचर आया और क्लास में धर्मों के बारे में बताने लगा। उसने हमसे कहा कि हम कुछ धर्मों के नाम बताएँ। मैंने यहोवा के साक्षियों का ज़िक्र किया। तब मेरी क्लास के बच्चे हँसने लगे। उन्होंने कहा कि हम साक्षी, लोगों का समय बरबाद करते हैं, हमारे पास और कोई काम नहीं है और वे हमारी किताबें-पत्रिकाएँ लेने के बाद फेंक देते हैं। टीचर भी हमारी बुराई करने लगा।
मैंने यहोवा से प्रार्थना की कि वह मुझे गवाही देने की हिम्मत दे। मैंने क्लास को बताया कि हम लोगों का समय बरबाद करने के लिए नहीं बल्कि इसलिए उनके घर जाते हैं क्योंकि यहोवा ने हमें आज्ञा दी है कि हम लोगों को बाइबल से अच्छी सलाह दें। मैंने उनसे कहा कि वे फिर कभी हमारी किताबें-पत्रिकाएँ न फेंकें बल्कि उन्हें पढ़ें, क्योंकि इससे उनकी ज़िंदगी बदल सकती है और वे उद्धार पा सकते हैं। मेरे टीचर ने माफी माँगी और वादा किया कि अगली बार जब कोई साक्षी उससे मिलने आएगा तो वह दरवाज़ा खोलेगा, उसकी बात सुनेगा और हमारी किताबें-पत्रिकाएँ पढ़ेगा। मैंने उसकी बात पर यकीन नहीं किया था।
4 महीने बाद जब मैं उस टीचर से मिली तो यह सुनकर हैरान रह गयी कि वह बाइबल का अध्ययन कर रहा है। फिर 6 महीने बाद वह मुझे स्कूल में ढूँढ़ता हुआ मेरे पास आया। उसने मेरा शुक्रिया अदा किया कि मैंने उसे गवाही दी। मैंने तो उसे पहचाना भी नहीं था क्योंकि उसने अपने लंबे बाल कटवा लिए थे और दाढ़ी निकाल दी थी। आज वह एक बपतिस्मा-रहित प्रचारक है।”
अमेज़न में प्रचार अभियान
पिछले साल ब्राज़ील में यहोवा के लोगों ने अमेज़न के बड़े इलाके पर खास ध्यान दिया। उस इलाके के कई लोगों को कभी-भी खुशखबरी सुनने का मौका नहीं मिला था। शासी निकाय ने एक साल के लिए प्रचार का खास अभियान चलाने की मंज़ूरी दी ताकि अमेज़न के सबसे दूर-दूर के इलाकों में रहनेवाले हज़ारों लोगों को संदेश सुनाया जाए।
ब्राज़ील: अमेज़न में लोगों को प्रचार किया जा रहा है
ब्राज़ील के शाखा दफ्तर ने राज प्रचारकों को भेजने के लिए ऐसे 53 कसबे चुने जो दूर-दूर तक बहते अमेज़न की नदियों और धाराओं के पास हैं। चार महीने के अंदर 6,500 से ज़्यादा प्रचारकों ने इस काम में हिस्सा लिया।
अनमन नाम के एक दूर-दराज़ के कसबे में कोई प्रचारक नहीं था। दस भाई-बहन वहाँ गए और 11 दिन रहे। उन्होंने 12,500 से ज़्यादा किताबें-पत्रिकाएँ बाँटीं और करीब 200 बाइबल अध्ययन शुरू किए जो अब फोन पर चलाए जा रहे हैं। भाइयों ने वहाँ रहते वक्त सभाएँ भी रखीं। वहाँ से उनके जाने से पहले जो आखिरी सभा हुई उसमें 90 लोग आए, इसलिए हमारे भाई बहुत खुश हुए। पूरे अभियान का नतीजा देखना अब भी बाकी है।
उसने jw.org देखने के लिए कहा
वेनेज़ुएला की रहनेवाली हेसल और मारीयाना पिछले छ: साल से साथ-साथ पढ़ रही हैं। हेसल यहोवा की एक साक्षी है, इसलिए मारीयाना अकसर उसका मज़ाक उड़ाती थी। मारीयाना मानती थी कि हेसल ज़िंदगी का मज़ा लूटना नहीं जानती। एक दिन मारीयाना ने उसका बहुत मज़ाक उड़ाया। तब हमारी बहन हेसल को अचानक एक बात सूझी। उसने कहा, “मारीयाना, तुम हमारी वेबसाइट jw.org पर जाना। फिर ‘वीडियो’ भाग में जाना और ‘नौजवानों के लिए’ बक्स पर क्लिक करना।”
उसी दिन बाद में मारीयाना ने हेसल को फोन किया और कहा, “अब मैं जान गयी हूँ कि तुम लोग यह सब क्यों करते हो।”
हेसल उसकी बात समझ नहीं पायी, इसलिए उसने कहा, “तुम फिर से मेरा मज़ाक उड़ा रही हो?”
मारीयाना ने कहा, “नहीं, मैं फिर कभी तुम्हारा मज़ाक नहीं उड़ाऊँगी। मैं तो तुम्हारा शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ। मैं सोच रही थी कि मैं ज़िंदगी का मज़ा ले रही हूँ, मगर अब मुझे पता चला कि मैं जिन चीज़ों का मज़ा ले रही थी वही मेरी सारी मुसीबतों की वजह हैं।” मारीयाना को नियमित तौर पर बाइबल सिखाने का इंतज़ाम किया गया और अब वह सभी सभाओं में आती है।
पादरी से सवाल पूछे गए
हैती की रहनेवाली ज़ेरुल अपने चर्च की सेक्रेटरी थी। उसे यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि साक्षियों ने उसके सभी सवालों के जवाब बाइबल से दिए। ज़ेरुल और उसकी बेटी बाइबल का अध्ययन करने लगीं। जो बातें वे सीख रही थीं वे उनके दिल को छू गयीं, इसलिए उन्होंने गुज़ारिश की कि उन्हें हफ्ते में दो बार बाइबल सिखायी जाए।
तीन महीने अध्ययन करने के बाद ज़ेरुल अपने चर्च के पादरी के पास गयी और उससे चार सवाल पूछे, “यीशु को किस साल राजा बनाया गया था? अच्छे लोग मरने के बाद कहाँ जाते हैं? दुष्ट लोग मरने के बाद कहाँ जाते हैं? यीशु क्रूस पर मरा था या काठ पर?” पादरी ने कहा कि वह सिर्फ दूसरे और तीसरे सवाल का जवाब दे सकता है। उसने कहा, “यहोवा के साक्षी कहते हैं कि 1,44,000 जन स्वर्ग जाएँगे। मगर मैं कहता हूँ कि परमेश्वर की मरज़ी पूरी करनेवाले सब लोग स्वर्ग जाते हैं। जहाँ तक दुष्टों की बात है, वे नरक जाते हैं और वहाँ हमेशा तक जलते रहेंगे।” जब ज़ेरुल ने उससे कहा कि वह बाइबल से अपनी बात साबित करे तो वह साबित नहीं कर पाया। ज़ेरुल निराश हो गयी, पर साथ ही उसका इरादा पहले से ज़्यादा मज़बूत हो गया कि वह बाइबल का अध्ययन करती रहेगी। उसने चर्च से इस्तीफा दे दिया और कहा कि उसने तीन महीने के अंदर यहोवा के साक्षियों से बाइबल के बारे में इतनी बातें सीखी हैं जितनी कि उसने चर्च में 30 साल से नहीं सीखीं। हाल ही में ज़ेरुल और उसकी बेटी ने बपतिस्मा लिया और उन्होंने अपने गाँव में 23 बाइबल अध्ययन शुरू किए।
हैती: ज़ेरुल और उसकी बेटी कई लोगों को बाइबल सिखाती हैं