फिजी
पूरी दुनिया में प्रचार और सिखाने का काम
ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर के द्वीप
देश 29
जनसंख्या 4,10,51,379
प्रचारक 98,574
बाइबल अध्ययन 67,609
नौ साल बाद उसकी टीचर आयी
ऑस्ट्रेलिया की रहनेवाली ओलिवीया जब केजी क्लास में थी तो उसने अपनी टीचर को स्मारक में बुलाया था। वह आठ साल तक अपनी टीचर को स्मारक में बुलाती रही। आखिरकार 2016 में टीचर ने उसे फोन करके बताया कि वह स्मारक में आना चाहती है। उसने कहा कि उसे अच्छा लगा कि ओलिवीया उसे हर साल बुलाती रही। वह टीचर अपने पति के साथ स्मारक में आयी। उसका पति नगर परिषद् के लिए काम करता था, इसलिए उसे वह समय याद था जब उस नगर में राज-घर बनाया जा रहा था। उसने भाइयों को बताया कि उसे यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि राज-घर बनाने का काम कितने कायदे से किया गया था। टीचर और उसके पति को स्मारक की सभा इतनी अच्छी लगी कि वे राज-घर से घर लौटनेवाले आखिरी लोगों में से थे।
ऑस्ट्रेलिया: नौ साल बाद ओलिवीया की मेहनत रंग लायी
उसने तीन बार किताब पढ़ी
जैसिंटू और उसकी पत्नी तिमोर-लेस्टे में रहते हैं। वे कैथोलिक धर्म को बहुत मानते थे। इसलिए जब उनके एक भतीजे ने परिवार के साथ चर्च जाना छोड़ दिया और यहोवा का साक्षी बन गया तो वे परेशान हो गए। जैसिंटू अपने भतीजे को गलत साबित करना चाहता था, इसलिए उसने बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब पढ़ने का फैसला किया। उसका मकसद था, किताब में झूठी शिक्षाएँ ढूँढ़ना। बाद में उसने अपनी पत्नी से कहा, “मैंने किताब पढ़ी है। मगर इसमें सब अच्छी बातें लिखी हैं।”
उसकी पत्नी ने कहा, “आपने ठीक से नहीं पढ़ा होगा। दोबारा पढ़िए, मगर इस बार धीरे-धीरे पढ़िए।”
जैसिंटू ने ऐसा ही किया। इस बार भी उसने अपनी पत्नी से कहा, “इसमें सब अच्छी बातें लिखी हैं।” उसने यह भी कहा, “इसमें लिखी सारी बातें बाइबल से हैं। इसमें बताया है कि मरे हुओं को पूजना गलत है और यह बात भी बाइबल से है।”
उसकी पत्नी ने कहा, “आप तीसरी बार पढ़िए और इस बार हर पैराग्राफ पर निशान लगाइए। अच्छी तरह जाँचिए। इसमें ज़रूर गलत बातें लिखी होंगी।”
जैसिंटू ने बड़े ध्यान से वह किताब पढ़ी और हर पैराग्राफ पर निशान लगाया। तीसरी बार पढ़ने के बाद उसने कहा, “इसमें जो भी लिखा है सच है! हमारा भतीजा सही है।” जैसिंटू अब यहोवा के साक्षियों से बाइबल सीख रहा है।
उसकी बेटी ने उसे बताया
गुआम की रहनेवाली एक पायनियर बहन पोहनपेई द्वीप की एक औरत से मिली और उसे बाइबल का अध्ययन क्यों करें? वीडियो दिखाया। बहन ने कहा कि वह उससे दोबारा मिलने आएगी। बहन उस औरत से मिलने कई बार गयी, मगर वह घर पर नहीं मिली। एक बार जब उसकी बेटी दरवाज़े पर आयी तो बहन ने उसे यहोवा के दोस्त बनो श्रृंखला का एक वीडियो दिखाया। उस लड़की को वीडियो देखकर बहुत मज़ा आया। अगली बार जब बहन उस औरत से मिलने गयी तो वह दरवाज़े पर आयी और उसने बाइबल का संदेश अच्छी तरह सुना। ऐसा मालूम पड़ता है कि उसकी बेटी ने उससे कहा कि उन्हें उस औरत के चर्च में जाना चाहिए जिसने उसे वीडियो दिखाया है। इससे उसकी माँ की दिलचस्पी जाग उठी। उस औरत को दिखाया गया कि बाइबल अध्ययन कैसे किया जाता है और उसके साथ अध्ययन जारी रखने का इंतज़ाम किया गया।
‘बिन चरवाहे की भेड़ें’
एक सर्किट निगरान टैरन्स अपनी पत्नी स्टैला के साथ पापुआ न्यू गिनी में इनाकोर नाम की जगह गया जो किसी भी मंडली के इलाके में नहीं आती। टैरन्स कहता है, “पहले दिन सुबह-सुबह जब हम जागे भी नहीं थे कि हमें दरवाज़े पर किसी के खटखटाने की आवाज़ आयी। हमने देखा कि बाहर बहुत-से लोग हमारा इंतज़ार कर रहे हैं। हमने सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक उन्हें प्रचार किया। हम बीच में थोड़ी देर रुककर नहाने गए। वापस आने पर हमने देखा कि और भी कई लोग हमारा इंतज़ार कर रहे हैं। हम फिर से 2 बजे से आधी रात तक प्रचार करते रहे।” भाई और उसकी पत्नी अगले दिन सुबह तड़के किसी और इलाके में प्रचार करने निकल गए। उस दिन भी बहुत-से लोग उनके ठहरने की जगह आए थे, मगर वे उन्हें नहीं मिले। टैरन्स कहता है, “जब उन्हें पता चला कि हम कहाँ गए हैं तो वे हमें ढूँढ़ते हुए हमारे पास आ गए। एक बार फिर दोपहर तक हमने उन्हें प्रचार किया। जब हम अपनी ठहरने की जगह लौटे तो वहाँ लोगों का एक और झुंड हमारा इंतज़ार कर रहा था। हर दिन ऐसा ही होता रहा। वहाँ के लोग ‘बिन चरवाहे की भेड़ों की तरह थे।’”—मत्ती 9:36.
पापुआ न्यू गिनी: लोग टैरन्स और स्टैला का बेसब्री से इंतज़ार करते थे
डॉक्टर के लिए तोहफे
न्यू कैलेडोनिया में रहनेवाली एक पायनियर बहन आन्येस को एक हाथ में बहुत दर्द था, इसलिए उसे एक फिज़ियोथेरेपिस्ट के पास जाना पड़ा। उस डॉक्टर ने आन्येस का इलाज करते वक्त उससे कहा कि उसने बहुत सारे लोगों को दर्द से तड़पते हुए देखा है। इसलिए वह सोचती है कि क्या परमेश्वर पत्थरदिल है। आन्येस ने मन में यहोवा का धन्यवाद किया कि यहोवा ने उसे उसकी पैरवी करने का मौका दिया है। आन्येस ने डॉक्टर को यह परचा दिखाया, क्या दुख-तकलीफें कभी खत्म होंगी? और प्रकाशितवाक्य 21:3, 4 पढ़कर सुनाया।
डॉक्टर ने कहा, “आपने जो आयत पढ़ी वह शायद मेरी बाइबल में नहीं है, क्योंकि मेरी बाइबल में सिर्फ खुशखबरी की किताबें हैं।” जब उसे पता चला कि आन्येस यहोवा की एक साक्षी है तो उसने कहा कि वह अपने देश चिली में साक्षियों से मिली थी।
आन्येस को याद आया कि कुछ समय पहले JW ब्रॉडकास्टिंग में चिली पर शाखा दफ्तर की एक रिपोर्ट पेश की गयी थी। इसलिए जब वह अगली बार डॉक्टर के पास गयी तो अपना टैबलेट साथ ले गयी और उसे वह वीडियो दिखाया। चिली का बेथेल और सम्मेलन भवन देखकर डॉक्टर बहुत खुश हुई। बाद में आन्येस ने उससे कहा, “मैं आपके लिए एक और चीज़ लायी हूँ। यह पूरी बाइबल है। आप इसमें प्रकाशितवाक्य 21:3, 4 पढ़ सकती हैं जो मैंने आपको पिछले हफ्ते पढ़कर सुनाया था!” डॉक्टर खुशी के मारे अपनी कुर्सी से उछल पड़ी और उसने आन्येस को गले लगाकर कहा, “आपका बहुत-बहुत शुक्रिया! ये दोनों तोहफे बहुत बढ़िया हैं!”
न्यू कैलेडोनिया: उसकी डॉक्टर बहुत खुश हुई
अगली बार आन्येस ने उसे बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब दी और इस बारे में ज़्यादा समझाया कि धरती पर इतनी तकलीफें क्यों हैं। डॉक्टर ने कहा कि वह कुछ समय बाद छुट्टी के लिए चिली जा रही है और वह यह किताब अपने साथ ले जाएगी ताकि इसे पूरा पढ़ सके।