AspctStyle/stock..dobe.com
यीशु युद्धों को मिटा देगा
जब यीशु धरती पर था तो वह लोगों से बहुत प्यार करता था, इतना कि उसने उनकी खातिर अपनी जान तक कुरबान कर दी। (मत्ती 20:28; यूहन्ना 15:13) एक बार फिर वह अपने प्यार का सबूत देनेवाला है। आज वह परमेश्वर के राज का राजा है और इस नाते वह बहुत जल्द ‘धरती के कोने-कोने से युद्धों को मिटा देगा।’—भजन 46:9.
यीशु और क्या करेगा, ध्यान दीजिए कि बाइबल में इस बारे में क्या लिखा है:
“वह दुहाई देनेवाले गरीबों को बचाएगा, दीन-दुखियों और उनको छुड़ाएगा जिनका कोई मददगार नहीं। वह दीन-दुखियों और गरीबों पर तरस खाएगा, गरीबों की जान बचाएगा। वह उन्हें अत्याचार और ज़ुल्म से छुड़ाएगा, उनका खून उसकी नज़र में अनमोल ठहरेगा।”—भजन 72:12-14.
यीशु ने हमारे लिए अब तक जो किया है और आगे भी जो करनेवाला है, उसके लिए हम अपनी एहसानमंदी कैसे दिखा सकते हैं? एक तरीका है, “परमेश्वर के राज की खुशखबरी” के बारे में और जानकर। यही खुशखबरी यीशु ने सुनाया था। (लूका 4:43) “परमेश्वर का राज क्या है?” लेख पढ़िए।