panitan/stock.adobe.com
यीशु गरीबी मिटा देगा
जब यीशु धरती पर था तो वह लोगों से बहुत प्यार करता था। वह खासकर ऐसे लोगों से प्यार करता था जो गरीब थे और मुश्किलें झेल रहे थे। (मत्ती 9:36) उनकी खातिर उसने अपनी जान तक कुरबान कर दी। (मत्ती 20:28; यूहन्ना 15:13) एक बार फिर वह अपने प्यार का सबूत देनेवाला है। आज वह परमेश्वर के राज का राजा है, इसलिए वह बहुत जल्द अपने अधिकार और ताकत का इस्तेमाल करके धरती से गरीबी मिटा देगा।
यीशु क्या-क्या करेगा, इस बारे में बाइबल में लिखा है:
“लोगों में जो दीन हैं राजा उनकी पैरवी करे, गरीबों के बच्चों को बचाए।”—भजन 72:4.
यीशु ने हमारे लिए अब तक जो किया है और आगे भी जो करनेवाला है, उसके लिए हम अपनी एहसानमंदी कैसे दिखा सकते हैं? एक तरीका है, “परमेश्वर के राज की खुशखबरी” के बारे में और जानकर। यही खुशखबरी यीशु ने सुनायी थी। (लूका 4:43) “परमेश्वर का राज क्या है?” लेख पढ़िए।