alfa27/stock.adobe.com
यीशु जुर्म और अपराध मिटा देगा
जब कोई व्यक्ति जुर्म का शिकार होता है या उसके साथ अन्याय किया जाता है, तो उस पर क्या बीतती है, यह यीशु अच्छी तरह जानता है। जब वह धरती पर था तो वह खुद भी जुर्म का शिकार हुआ था। उस पर झूठे इलज़ाम लगाए गए, उसे बेवजह मारा-पीटा गया, उस पर गैर-कानूनी मुकदमा चलाया गया, मुजरिम करार दिया गया और दर्दनाक मौत दी गयी। वह बेगुनाह था, फिर भी उसने खुशी-खुशी सबकुछ सह लिया और “बहुतों की फिरौती के लिए अपनी जान” कुरबान कर दी। (मत्ती 20:28; यूहन्ना 15:13) आज वह परमेश्वर के राज का राजा है। वह बहुत जल्द न्याय करनेवाला है और पूरी धरती से जुर्म और अपराध को हमेशा के लिए मिटा देगा।—यशायाह 42:3.
जब यीशु धरती से जुर्म और अपराध मिटा देगा तब हालात कैसे होंगे, इस बारे में बाइबल में लिखा है:
“दुष्टों का नामो-निशान मिट जाएगा, तू उन्हें वहाँ ढूँढ़ेगा जहाँ वे होते थे, मगर वे नहीं होंगे। मगर दीन लोग धरती के वारिस होंगे और बड़ी शांति के कारण अपार खुशी पाएँगे।”—भजन 37:10, 11.
यीशु ने हमारे लिए अब तक जो किया है और आगे भी जो करनेवाला है, उसके लिए हम अपनी एहसानमंदी कैसे दिखा सकते हैं? एक तरीका है, “परमेश्वर के राज की खुशखबरी” के बारे में और जानकर। यही खुशखबरी यीशु ने सुनायी थी। (लूका 4:43) “परमेश्वर का राज क्या है?” लेख पढ़िए।