बेतलेहेम की सर्दी
यह कहना सही नहीं होगा कि यीशु का जन्म दिसंबर में हुआ था क्योंकि बेतलेहेम में नवंबर से मार्च तक आम तौर पर ठंड और बरसात का मौसम होता है। सर्दियों में इस इलाके में बर्फ भी पड़ सकती है। ऐसे मौसम में चरवाहों का मैदानों में रहकर अपनी भेड़ों की रखवाली करना नामुमकिन है। (लूक 2:8) बेतलेहेम, यहूदिया के पहाड़ी इलाकों पर बसा है और यह समुद्र-तल से करीब 2,550 फुट (780 मी.) की ऊँचाई पर है।
आयतें: