पहली सदी का दीपक
आम तौर पर घरों और दूसरी इमारतों में मिट्टी के दीपक जलाए जाते थे और इनमें जैतून का तेल डाला जाता था। दीपक अकसर मिट्टी, लकड़ी या धातु से बने दीवट पर रखे जाते थे ताकि पूरे घर में उजाला हो। इन्हें दीवार में बने आले में या ताक पर भी रखा जाता था या फिर डोरी के सहारे छत में लटका दिया जाता था।
आयतें: