तलाकनामा
अरामी भाषा में लिखा यह तलाकनामा ईसवी सन् 71 या 72 का है। यह तलाकनामा यहूदिया के रेगिस्तान की एक सूखी नदी यानी वादी मुरब्बात के उत्तर में पाया गया था। इस तलाकनामे में लिखा है कि यहूदियों के विद्रोह के छठे साल में मसाडा के रहनेवाले यूसुफ ने, जो नाकसान का बेटा था, अपनी पत्नी मिरियम को तलाक दे दिया था जो योनातान की बेटी थी।
चित्र का श्रेय:
Courtesy Israel Antiquities Authority
आयतें: