बीज बोने का तरीका
बाइबल के ज़माने में कई तरह से बीज बोया जाता था। बीज बोनेवाला शायद बीज से भरा एक थैला रखता था, जो उसके कंधे से लटका रहता था और कमर से भी बंधा रहता था। कुछ लोग बीज रखने के लिए अपने ओढ़ने के एक हिस्से को थैले जैसा बना लेते थे। फिर वे अपना हाथ घुमाकर बीज छितराते थे। खेतों के चारों ओर मेड़ होती थी, इसलिए बीज बोनेवाले को यह ध्यान रखना होता था कि बीज अच्छी ज़मीन पर ही गिरें। फिर बीज को जल्द-से-जल्द ढक दिया जाता था ताकि चिड़ियाँ उसे चुग न लें।
आयतें: