राई का दाना
गलील के किसान कई तरह के बीज बोते थे और उनकी फसल काटते थे। ज़ाहिर है कि इनमें राई (या सरसों) का दाना सबसे छोटा माना जाता था। प्राचीन समय के यहूदी लेखनों में छोटी-से-छोटी माप बताने के लिए राई का दाना अलंकार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था।
आयतें: