शिलालेख पर पुन्तियुस पीलातुस का नाम
सन् 1961 में जब पुरातत्ववेत्ता इसराएल के कैसरिया में एक प्राचीन रोमी रंगशाला में खुदाई कर रहे थे, तब उन्हें एक ऐसा पत्थर मिला, जिस पर लातीनी में पीलातुस का नाम साफ खुदा हुआ था (यहाँ उसकी नकल दिखायी गयी है)। यह पत्थर पहले कहीं और इस्तेमाल हुआ था। पीलातुस का नाम उस ज़माने के ऐतिहासिक दस्तावेज़ों में भी कई बार आता है।
आयतें: