सिडनी—चकाचौंध करनेवाला बंदरगाह-शहर
ऑस्ट्रेलिया में सजग होइए! संवाददाता द्वारा
जब आप “ऑस्ट्रेलिया” के “सिडनी” शहर का नाम सुनते हैं तो आपके मन में क्या आता है? क्या आप तुरंत निराले ऑपरा हाउस के बारे में सोचते हैं जो पानी के किनारे खड़ा है, जिसकी छतें नाव के लहराते हुए पाल या खिले फूल की पंखुड़ियों की तरह दिखती हैं? शायद आपके मन में यही तसवीर उभरती हो, वैसे तो यह अपनी-अपनी दिलचस्पी के ऊपर है।
सिडनी शहर को ऑस्ट्रेलिया का प्रवेश-द्वार कहा जाता है और बहुत लोग इसे दुनिया के सबसे आकर्षक शहरों में गिनते हैं। यह न्यू साउथ वेल्स की राजधानी है जो कि महाद्वीप का सबसे घनी आबादी वाला राज्य है। लेकिन देश की राजधानी कैनबरा है जो सिडनी और मॆलबर्न के बीच में लगभग बराबर की दूरी पर है।
सिडनी शहर के लोग सिडनी-साइडर कहलाना पसंद करते हैं और आम तौर पर वे मिलनसार और आराम-पसंद लोग होते हैं। गीतों में सिडनी को अकसर “सिडनी टाउन” कहा जाता है। सिडनी कम-से-कम तीन खास चीज़ों के लिए मशहूर है: (१) गहरा प्राकृतिक बंदरगाह, (२) प्रभावशाली, इकहरा हार्बर ब्रिज और (३) निराला ऑपरा हाउस।
यहाँ की जलवायु शीतोष्ण है। फरवरी सबसे गर्म महीना है जब औसत तापमान २२°C रहता है, और जुलाई के महीने में सबसे ज़्यादा ठंड पड़ती है जब औसत १२°C रहता है। ऑस्ट्रेलिया में बारिश का कोई ठिकाना नहीं, कभी-भी हो सकती है, लेकिन सिडनी में सालाना ४५ इंच औसत बारिश होती है। ज़्यादातर बारिश, गर्मियों के महीनों में (दिसंबर से मार्च तक) होती है।
आनेवाले महीनों में आपको सिडनी के बारे में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा क्योंकि सन् २००० में यहाँ ओलिम्पिक खेल होनेवाले हैं।
कैदी बस्ती से आज फलता-फूलता शहर
दुनिया के दूसरे कई मशहूर शहरों से तुलना करें तो सिडनी एक नया शहर है क्योंकि इसका इतिहास करीब २०० साल पुराना है। सन् १७७० में ब्रिटिश खोजकर्ता कैप्टन जेम्स कुक ऐतिहासिक यात्रा करके बॉटनी बे पहुँचा। (बॉटनी बे या खाड़ी के उत्तरी तट पर आज सिडनी का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।) वहाँ से उत्तर दिशा में कुछ किलोमीटर आगे चक्कर काटकर वह एक गहरे प्राकृतिक बंदरगाह से गुज़रा जिसका नाम उसने पोर्ट जैकसन रखा। लेकिन वह दो समुद्रशीर्ष-भूमियों (headlands) के बीच में नहीं गया जो बंदरगाह के अंदर ले जातीं।
फिर १७८८ में, गवर्नर आर्थर फिलिप इंग्लॆंड से जहाज़ों का अपना पहला बेड़ा लेकर और उनमें ब्रिटिश कैदियों को भरकर यहाँ पहुँचा। उसने बॉटनी बे में एक बस्ती बसानी चाही लेकिन फिर तय किया कि वह जगह ठीक नहीं रहेगी। सो वह एक बेहतर जगह की तलाश में तीन खुली नाव लेकर उत्तर की ओर गया।
सचमुच, कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर वह एक काफी गहरी और बड़ी खाड़ी देखकर हैरान रह गया जिस पर कुक ने ज़्यादा ध्यान नहीं दिया था। इंग्लॆंड के गृह मंत्री, लॉर्ड सिडनी को भेजे अपने मशहूर संदेशे में फिलिप ने पोर्ट जैकसन के बारे में अपनी राय बतायी: “हमें . . . दुनिया का सबसे बढ़िया बंदरगाह ढूँढ़ निकालने का सुख प्राप्त हुआ है। वहाँ एक हज़ार जहाज़ पूरी सुरक्षा के साथ एक कतार में आकर खड़े हो सकते हैं।” लॉर्ड सिडनी के सम्मान में फिलिप ने उस खाड़ी को सिडनी खाड़ी का नाम दिया और वहाँ पहली बस्ती बसायी। सिडनी नाम आज तक कायम है।
सभी पुरुष कैदियों को जहाज़ों पर से उतारा गया और वे तुरंत ज़मीन को साफ करके छप्पर डालने में लग गये। जहाज़ों में बहुत से कैदियों और कइयों की पत्नियों और बच्चों को भी लाया गया था। मजबूरी में उन सबको अपनी जन्मभूमि से हज़ारों किलोमीटर दूर इस नये “घर” को अपनाने की भरसक कोशिश करनी थी। अगले २० सालों तक, बस्ती में कामचलाऊ तंबू और कच्चे घर ही थे—उनमें से कई तो सिर्फ झुग्गी-झोपड़ियाँ थीं—क्योंकि शुरू में इसे कैदियों की बस्ती ही बनाया गया था। लेकिन १८१० में, गवर्नर लैकलन मकवैरी सिडनी पहुँचा और उसके ११ साल के कार्यकाल के दौरान बस्ती में बड़ी तेज़ी से बदलाव आया।
धीरे-धीरे एक शहर की शक्ल उभरती है
इंग्लॆंड से मकवैरी के साथ एक आर्किटॆक्ट आया था। मकवैरी के निर्देशन में उस आर्किटॆक्ट ने एक आज़ाद कैदी की मदद लेकर जो खुद एक आर्किटॆक्ट था, सिडनी और उसके आस-पास की जगहों में कई इमारतें बनायीं। इससे तुरंत कैदी बस्ती के माहौल में स्थिरता आ गयी। और मज़दूरों की तो कोई समस्या थी नहीं क्योंकि ढेरों कैदी थे। साथ ही, बलुआ-पत्थर बड़ी मात्रा में उपलब्ध था जो निर्माण-काम के लिए एकदम सही था।
अपनी पुस्तक बॉटनी बे की स्त्रियाँ (अँग्रेज़ी) में लेखिका पॉर्टीया रॉबिन्सन बस्ती में तेज़ी से हुए बदलाव का वर्णन करती है: “मकवैरी दशक [१८१०-२१] के आखिरी सालों में जो मुलाकाती, आज़ाद निवासी, अधिकारी, सैनिक और खुद कैदी भी न्यू साउथ वेल्स पहुँचे वे यह सोचकर आये थे कि यहाँ लंपटता, शराबीपन और कामुकता फैली होगी जैसा कि बस्ती के बारे में ब्रिटॆन में आम धारणा थी, लेकिन वे यहाँ की ‘सभ्यता’ देखकर दंग रह गये। झुग्गी-झोपड़ियों के बजाय उन्होंने देखा कि यहाँ तो ऐसी हवेलियाँ हैं ‘जो लंदन के हैनोअर स्क्वैयर की शोभा बढ़ातीं . . . सड़कें ऑक्सफर्ड स्ट्रीट जितनी लंबी हैं’, शानदार गिरजाघर और सरकारी भवन हैं, सड़कें और पुल हैं, हर तरह की दुकानें और कारोबार हैं, मज़दूरों के लिए अच्छे मकान हैं, अमीरों के लिए बढ़िया गाड़ियाँ हैं . . . ‘यहाँ की किसी चीज़ को देखकर ऐसा नहीं लगा कि यह कैदियों की बस्ती है’।”
सो जब १८२१ में गवर्नर मकवैरी के जाने का समय आया, तब तक सिडनी में सरकारी घरों और भवनों के अलावा बलुआ-पत्थर की ५९ इमारतें और ईंटों की २२१ इमारतें और ७७३ लकड़ी के घर थे। आज यहाँ लगभग ४० लाख की आबादी है और यह शहर सिर ऊँचा करके इस बस्ती के कैदियों और आज़ाद निवासियों और उनके परिवारों की प्रतिभा का और शुरूआती गवर्नरों की दूरदर्शिता का गुणगान कर रहा है।
सिडनी का ‘प्रभावशाली और विशाल बंदरगाह’
जबकि सिडनी-साइडर बोलचाल की भाषा में पोर्ट जैकसन को सिडनी हार्बर या बंदरगाह कहते हैं, लेकिन असल में पोर्ट जैकसन तीन क्षेत्रों से मिलकर बना है—मिडल हार्बर, नॉर्थ हार्बर और सिडनी हार्बर। बंदरगाह से निकलकर काफी अंदर उपनगरों में पैरामैटा और लेन कोव नदियाँ बहती हैं।
सिडनी हार्बर दुनिया के सबसे बढ़िया प्राकृतिक बंदरगाहों में से है। इसके उबड़-खाबड़ बलुआ-पत्थर के समुद्रतट २४० किलोमीटर की दूरी तक फैले हुए हैं। सीधी रेखा से नापें तो बंदरगाह के प्रवेश-द्वार से वहाँ तक की असल दूरी जहाँ यह पैरमैटा नदी में मिल जाता है १९ किलोमीटर है और कुल मिलाकर इसके पानी का सतही क्षेत्र ५४ वर्ग किलोमीटर है। बंदरगाह के पास पानी की गहराई इसकी एक प्रमुख विशेषता है और सबसे गहरी जगह का माप करीब ४७ मीटर है। प्रशांत महासागर की ओर से आएँ तो यहाँ दो खड़ी समुद्रशीर्ष-भूमियाँ (precipitous headlands)—उत्तर शीर्ष (North Head) और दक्षिण शीर्ष (South Head)—प्रभावशाली रूप से स्वागत करती हैं। इन समुद्रशीर्ष भूमियों के बीच सिर्फ २ किलोमीटर की दूरी है और जब तक कि आप काफी अंदर नहीं आ जाते इसका एहसास नहीं होता कि बंदरगाह कितना बड़ा है। शायद इसीलिए कैप्टन कुक ने ज़्यादा अच्छी तरह नहीं देखा और सोचा कि यह बस एक और खाड़ी है।
सन् १७८८ में गवर्नर फिलिप ने सिडनी हार्बर के बारे में कहा: ‘विशालता और सुरक्षा की दृष्टि से मैंने इससे बेहतर बंदरगाह नहीं देखा, और मेरे साथ जो सबसे अनुभवी नाविक थे वे इस बात से पूरी तरह सहमत थे कि यह एक प्रभावशाली और विशाल बंदरगाह है, इसकी गहराई इतनी है कि यहाँ बड़े-से-बड़ा जहाज़ आ सकता है और यहाँ इतनी जगह है कि कितने भी जहाज़ क्यों न हों, उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ खड़ा किया जा सकता है।’
सिडनी हार्बर ब्रिज—बढ़िया इंजीनियरिंग का नमूना
अरसा पहले, १८१५ में ही बंदरगाह के आर-पार उत्तर से दक्षिण तक एक ब्रिज बनाने के बारे में गंभीरता से विचार किया गया था, लेकिन लगता नहीं कि १८५७ से पहले ब्रिज का कोई खाका बना। आज यह ब्रिज बंदरगाह के दक्षिण तट पर डॉज़ पॉइंट से उत्तर तट के मिलसन्स पॉइंट तक फैला है—इसे ठीक उसी जगह पर बनाया गया है जो शुरू में सोची गयी थी! यह दुनिया के सबसे लंबे इकहरे पुलों में से एक है। इसे बनाने में नौ साल और करीब २ करोड़ ऑस्ट्रेलियन डॉलर लग गये—जो कि दशक १९३० की महामंदी को देखते हुए बहुत ज़्यादा खर्च था। जनता के इस्तेमाल के लिए औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन मार्च १९, १९३२ में हुआ।
इसके मेहराब की लंबाई ५०३ मीटर है और उसका सबसे ऊपरी सिरा पानी से १३४ मीटर की ऊँचाई पर है। ब्रिज और पानी की सतह के बीच ५० मीटर का फासला है इसलिए बड़े-से-बड़ा समुद्री जहाज़ आसानी से उसके नीचे से गुज़र सकता है। ब्रिज पर ४९ मीटर चौड़ा रास्ता है और शुरू में इस पर दो ट्रैक का रेल-मार्ग, दो ट्रैक का ट्रैम-मार्ग, छः पथ की सड़क और दो फुटपाथ थे। फिर १९५९ में सिडनी में ट्रैमें बंद करके उनके बदले में बसें चलायी गयीं, इसलिए ट्रैम-मार्ग को सड़क में बदल दिया गया। अब कारों, बसों और ट्रकों के लिए सड़क पर आठ पथ हैं। ब्रिज की कुल लंबाई १,१४९ मीटर है, जिसमें ब्रिज पर चढ़ने का रास्ता भी शामिल है।
दशक १९८० तक ब्रिज पर मोटर-गाड़ियों का ट्रैफिक इतना बढ़ गया था कि बंदरगाह के आर-पार एक और रास्ता बनाने के बारे में सोचा गया। इस बार पानी के नीचे से रास्ता बनाना ज़्यादा सही समझा गया। इसलिए, अगस्त १९९२ में बंदरगाह के आर-पार चार पथ का सुरंग-मार्ग शुरू किया गया।
ब्रिज पर टहलने से सिडनी का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है। बंदरगाह के उत्तर में, पेड़ों से ढकी ढलानों पर तरॉन्गा जूओलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) है। बंदरगाह की दूसरी तरफ और मानो ब्रिज के नीचे ही, बॆनालॉन्ग पॉइंट पर सिडनी का मशहूर ऑपरा हाउस है।
सिडनी बंदरगाह का मोती
सिडनी ऑपरा हाउस को ‘बॆनालॉन्ग पॉइंट का मोती’ कहा जाता है। यह तीन तरफ से सिडनी बंदरगाह के नीले पानी से घिरा है। तेज़ धूप में यह सचमुच मोती की तरह दिखता है। रात के समय ऑपरा हाउस की रोशनी से उसकी छत की पंखुड़ियाँ खूब जगमगाती हैं जो गॉथिक शैली में बनी हैं।
ऑपरा हाउस को देखकर जो प्रभाव पड़ता है उसके बारे में एक सपना साकार हुआ (अँग्रेज़ी) पुस्तक की प्रस्तावना कहती है: “सिडनी ऑपरा हाउस उन इमारतों में से एक है जिसे थोड़ी-सी भी अलग जगह से या फर्क रोशनी में देखें तो यह एकदम नया रूप अपना लेती है। सुबह-सुबह की धुँध में या ढलते सूरज की हलकी रोशनी में इसकी छत की पंखुड़ियाँ ऐसी चमक उठती हैं जैसे पुरानी कहानियों में बड़े-बड़े शूरवीरों के टोप होते थे।”
ऑपरा हाउस का डिज़ाइन डेनिश आर्किटॆक्ट योर्न उटसॉन ने बनाया था। एक डिज़ाइन स्पर्धा रखी गयी जिसमें दुनिया भर से २०० से ज़्यादा डिज़ाइन आये और अंत में इस डिज़ाइन को चुन लिया गया। लेकिन इस डिज़ाइन में कुछ चीज़ें ऐसी थीं जिन्हें व्यावहारिक नहीं समझा गया और उनमें काफी फेर-बदल करने की ज़रूरत पड़ी।
लंदन के आर्किटॆक्ट्स जरनल ने इस डिज़ाइन को “बड़े पैमाने पर रोमानी (कल्पना-प्रधान) शिल्पकारी का प्रतीक” कहा। लेकिन इस रोमानी सपने को हकीकत में बदलने के लिए इंजीनियरों के सामने बहुत कठिनाइयाँ आयीं। सर ओव आरुप और जैक ज़ुन्स नाम के दो इंजीनियरों ने कहा: “सिडनी ऑपरा हाउस . . . भवन-निर्माण में एक जोखिम-भरा प्रयास है। . . . क्योंकि बहुत अनोखी परिस्थितियों में इसका निर्माण हो रहा है और क्योंकि इसको बनाने में कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इसने नयी तकनीकें विकसित करने के लिए अपूर्व अवसर प्रदान किया है। बाद में इनमें से कई तकनीकें परंपरागत ब्रिज और भवन बनाने में इस्तेमाल की गयी।”
शुरू में अनुमान लगाया गया था कि ऑपरा हाउस का खर्च ७० लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर पड़ेगा, लेकिन हैरानी की बात है कि १९७३ में इसका काम पूरा होते-होते १०.२ करोड़ डॉलर खर्च हो गये थे!
ऑपरा हाउस के अंदर एक नज़र
जब हम बरामदे में प्रवेश करते हैं तो देखते हैं कि छत के शंकु-रूपी सिरे पर लगी काँच की दो परतों से छनकर सूरज की रोशनी अंदर आ रही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस इमारत में कुल ६,२२५ वर्ग मीटर खास काँच लगा है जो फ्रांस से लाया गया था। यहाँ से हम कंक्रीट के हॉल में प्रवेश करते हैं। हॉल में २,६९० सीटें हैं। पीछे खड़े होकर हम मंच की ओर देखते हैं और दुनिया के सबसे बड़े मकैनिकल ट्रैकर ऑर्गन को देखकर प्रभावित हो जाते हैं जिसमें १०,५०० पाइप हैं।a छत की ऊँचाई २५ मीटर तक है जिसके कारण कुल घन क्षमता २६,४०० घन मीटर है। यह “प्रतिध्वनि के लिए करीब २ सॆकॆंड का समय देता है जिससे कि सिम्फॉनिक संगीत का गहरा और मधुर स्वर पूरी तरह सुनाई देता है,” यहाँ का एक गाइड बताता है।
दूसरे तीन दर्शक-कक्ष (auditorium) भी कम प्रभावशाली नहीं, जो ऑपरा, सिम्फनी संगीत समारोह, बैले-नृत्य, फिल्म, एकल गायन, नाटक, कक्ष संगीत गोष्ठी, प्रदर्शनी, और सम्मेलन के लिए बनाये गये थे। ऑपरा हाउस के भवन में कुल मिलाकर १,००० कक्ष हैं, जिनमें रॆस्तराँ, श्रृंगार कक्ष और दूसरी सुविधाएँ शामिल हैं।
चिड़ियाघर को मत भूलिए!
यदि आप सिडनी जाने की सोच रहे हैं तो बंदरगाह के आस-पास नाव या फॆरी पर सैर करना मत भूलिए, बहुत मज़ा आएगा। नाव लेकर तरॉन्गा ज़ू (चिड़ियाघर) जाइए। ऑस्ट्रेलिया आनेवाले सभी लोगों को ऑस्ट्रेलिया के जंगल और वन्य-जीवन देखने का समय नहीं मिलता। इसलिए, चिड़ियाघर में एक दिन बिताना आराम से ऑस्ट्रेलिया के “ग्रामीण क्षेत्र” की सैर करने का एहसास दे सकता है। चिड़ियाघर में कंगारू से लेकर कोआला तक और प्लैटिपस से लेकर डिंगो तक, ऑस्ट्रेलिया के अनोखे जंगली जानवर हैं। ऑपरा हाउस के पास ही फॆरी टर्मिनल से हार्बर फॆरी लेकर कुछ ही मिनटों में आप चिड़ियाघर पहुँच जाते हैं जो सिडनी के मानो बीचोंबीच है। इसे दुनिया के सबसे बढ़िया चिड़ियाघरों में गिना जाता है। जब आप बंदरगाह के क्षेत्र में हैं, तो मुफ्त में ही तरह-तरह के तमाशे देखने का मज़ा लीजिए—आदिवासी कलाबाज़ लोग डिजरीडू (आदिवासियों का एक ठेठ बाजा है जिसे फूँककर बजाया जाता है) या जैज़ संगीत बजाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं।
हमें विश्वास है कि आपको सिडनी की सैर करने का भरपूर मज़ा आएगा—यह सचमुच चकाचौंध करनेवाला शहर है जो दक्षिणी प्रशांत सागर के नीले पानी में एक आश्चर्यजनक बंदरगाह पर बसा है। और कौन जाने, कल हम आपके स्वागत में भी एक और झींगा भूनें!
[फुटनोट]
a ट्रैकर ऐक्शन एक मकैनिकल सिस्टम है जो पाइपों में हवा फूँकता है जिससे कि ऑर्गन बजानेवाला ज़्यादा हलके अंदाज़ में बजा पाता है।
[पेज 14 पर नक्शे]
(भाग को असल रूप में देखने के लिए प्रकाशन देखिए)
सिडनी
सिडनी हार्बर ब्रिज
पोर्ट जैकसन
सिडनी
मैनली बीच
बॉटनी बे
[पेज 15 पर तसवीर]
सिडनी का मुख्य व्यापार क्षेत्र
[पेज 15 पर तसवीर]
बॉटनी बे में “बाउंटी” का एक चित्र
[पेज 15 पर तसवीर]
सिडनी नगर में पुल के ऊपर से गुज़रती रेल
[पेज 17 पर तसवीर]
सिडनी ऑपरा हाउस और हार्बर ब्रिज
[चित्र का श्रेय]
By courtesy of Sydney Opera House Trust (photograph by Tracy Schramm)
[पेज 17 पर तसवीर]
अंदर से ऑपरा हाउस और उसमें १०,५०० पाइपोंवाला ऑर्गन
[चित्र का श्रेय]
By courtesy of Australian Archives, Canberra, A.C.T.
[पेज 18 पर तसवीर]
मैनली बीच, सिडनी