गीत 15
लाखों हजारों भाई
1. लाखों ह ज़ारों ये भाई
हैं देखो संग मेरे,
हर एक वफ़ादार साक्षी,
चलता खराई से।
लाखों हज़ारों देखो,
है बड़ी भीड़ इनकी,
धरती के कोने कोने
तक करती याह की तारीफ़।
2. लाखों हज़ारों ये भाई,
पहने सफेद पोशाक,
मंदिर में याह के सामने
सेवा करें दिनरात।
लाखों हज़ारों देखो,
करते हैं ये बयान,
“हमको छुड़ाया यीशु ने,
याह का ये इंतज़ाम।”
3. लाखों हज़ारों ये भाई
दूर तक करें ऐलान,
के याह का शुभ संदेश
सुन ले हर इक इंसान।
गर सेवकाई में आज
आएँ मुसीबतें,
यीशु निकालेगा रास्ता,
राहत देगा उन्हें।