वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w90 6/1 पेज 18-20
  • सुसमाचार का व्यापक प्रचार

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सुसमाचार का व्यापक प्रचार
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1990
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • अब और जीवन बीमा नहीं
  • बदली हुई मान्यताएँ
  • एक सुधारा गया विवाह
  • एक बदली हुई ज़िन्दगी
  • क़ैदखाने में सुसमाचार
  • सुसमाचार संपूर्ण मनुष्यजाति के लिए!
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1990
  • ‘शुभ समाचार लाना’
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2005
  • खुशखबरी से मिलनेवाली आशीषें
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2002
  • ‘सुसमाचार से नहीं लजाना’
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1990
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1990
w90 6/1 पेज 18-20

सुसमाचार का व्यापक प्रचार

परमेश्‍वर का राज्य शासन करता है! यह सबसे अच्छी ख़बर है। इसीलिए १९८९ में यहोवा के ३७,००,००० से ज़्यादा गवाहों ने पूरी दुनिया में यीशु द्वारा पूर्वबतलाया गया “सुसमाचार” और यूहन्‍ना के दर्शन में स्वर्गदूत द्वारा बतायी “अच्छी ख़बर” (न्यू.व.) उत्साह से घोषित की। (मत्ती २४:१४; प्रकाशितवाक्य १४:६) जैसा कि प्रेरित पौलुस ने कहा: “उन के स्वर सारी पृथ्वी पर, और उन के वचन जगत की छोर तक पहुँच गए हैं।” (रोमियों १०:१८) और लगभग हर एक जाति, और कुल, और भाषा, और लोगों में से व्यक्‍तियों ने ‘परमेश्‍वर से डरने और उसकी महिमा करने’ के लिए उनके आह्वान के प्रति अनुकूल प्रतिक्रिया दिखायी है।—प्रकाशितवाक्य १४:७.

अब और जीवन बीमा नहीं

ऐसा ही एक व्यक्‍ति इंग्लैंड का एक आदमी था जो अपनी जीविका ज़िन्दगी के अनिश्‍चय से बनाता था। केन बीमा विक्रेता था, और जब वह यहोवा के गवाहों के एक परिवार से मिलने गया, उन्होंने उस से पूछा: “क्या तुम ऐसी दुनिया में जीना चाहोगे जहाँ जीवन बीमा अनावश्‍यक होगा?” उनका मतलब क्या था? यही कि बाइबल के अनुसार, परमेश्‍वर के राज्य में, बीमारी और मृत्यु के साथ साथ, ऐसी कई बातें, जिन से ज़िन्दगी अब अनिश्‍चित होती है, नहीं रहेंगी।

क्या ऐसी बात मुमकिन है? जी हाँ, खुद परमेश्‍वर ने इसका वादा किया है। उदाहरणार्थ, बाइबल कहती है: “परमेश्‍वर आप उन [मनुष्यजाति] के साथ रहेगा; . . . और वह उन की आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा, और इस के बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी। पहली बातें जाती रहीं।” (प्रकाशितवाक्य २१:३, ४) ऐसा परिवर्तन किस से आएगा? परमेश्‍वर के राज्य से। परमेश्‍वर के वचन के अनुसार, यह जल्द ही “उन सब [आधुनिक राजनीतिक] राज्यों को चूर चूर करेगा, और उनका अन्त कर डालेगा; और वह सदा स्थिर रहेगा।”—दानिय्येल २:४४.

यहोवा के गवाहों ने अपने व्यापक प्रचार अभियान के दौरान सैंकड़ों लोगों का ध्यान ऐसे शास्त्रपदों की ओर आकृष्ट किया। केन के जैसे, कई लोगों ने यह जान लिया कि यह सिर्फ़ हवाई क़िला नहीं। सबूत निर्णायक है। ये ईश्‍वरीय वादें भरोसेयोग्य हैं और जल्द ही परिपूर्ण किए जाएँगे।

बदली हुई मान्यताएँ

जो लोग यहोवा के गवाहों को स्वर्गदूत की आनन्दित घोषणा प्रतिध्वनित करते हुए सुनते हैं, वे समझने लगते हैं कि परमेश्‍वर से डरना और उसे महिमा देना सिर्फ़ बाइबल के वादों पर विश्‍वास करने से ही कुछ ज़्यादा सम्मिलित करता है। यह जीवन का उनका पूरा दृष्टिकोण बदल देता है और जीवन की अत्यधिक कुण्ठा से राहत देता है।

राफेल और उसकी पत्नी ने इसे सही पाया। वे आर्जेंटीना में रहते हैं, और जब उन्होंने ४० से ज़्यादा साल पहले शादी की, उन्होंने परिश्रम करके एक सुरक्षित भविष्य के लिए बचत करना जीवन में अपना मुख्य लक्ष्य बनाया। बहरहाल, २१ साल बाद, उनके कड़े परिश्रम का फल एक छोटा-सा घर ही था जिसे हमेशा मरम्मत करनी पड़ती थी। शादी करने के समय से तो उन्होंने कोई ज़्यादा सुरक्षित महसूस नहीं किया।

फिर उन्होंने यहोवा के गवाहों से सुसमाचार सुना और एक बेहतर क़िस्म के धन और एक बेहतर क़िस्म की सुरक्षा के बारे में सीखा। अपने पर्वत के उपदेश में, यीशु ने इसके बारे में बताया, जब उसने कहा: “अपने लिए पृथ्वी पर धन इकट्ठा न करो, जहाँ कीड़ा और काई बिगाड़ते हैं, और जहाँ चोर सेंध लगाते और चुराते हैं। परन्तु, अपने लिए स्वर्ग में धन इकट्ठा करो, जहाँ न तो कीड़ा, और न काई बिगाड़ते हैं, और जहाँ चोर न सेंध लगाते और न चुराते हैं।”—मत्ती ६:१९, २०.

जबकि बाइबल हमें भौतिक धन-सम्पत्ति के विषय अव्यवहार्य होना नहीं सिखाती, यह हम से ऐसी बातों पर अपना विश्‍वास न रखने का अनुरोध ज़रूर करती है। (सभोपदेशक ७:१२) उलटा, बाइबल का अध्ययन करने और परमेश्‍वर की इच्छा सीखने तथा हमारी ज़िन्दगी में उस इच्छा के पालन को प्रथम स्थान देने के द्वारा हमें आत्मिक धन हासिल करने में मेहनत करनी चाहिए। (मत्ती ६:३३) राफेल और उसकी पत्नी ने यह आत्मिक धन जमा करना शुरू किया, और अब वे अपने आप को सचमुच ही धनी महसूस करते हैं, अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से नहीं, बल्कि परमेश्‍वर के साथ अपने रिश्‍ते की वजह से। (प्रकाशितवाक्य ३:१७, १८) परमेश्‍वर के राज्य का संदेश उनके लिए बहुत ही अच्छी ख़बर थी।

एक सुधारा गया विवाह

सुसमाचार में भलाई करने का वास्तविक प्रभाव है। उदाहरणार्थ, जॉन को, जो कि इंग्लैंड में रहता है, बाइबल में दिलचस्पी न थी, लेकिन उसकी बीवी-बच्चों को थी। तो वे यहोवा के गवाहों की सभाओं में जाने लगे जबकि जॉन अपने दोस्तों के साथ शराब पीता रहा। उसके फलस्वरूप, वह ज़्यादा शराब पीने, धूम्रपान करने और आख़िर, अनैतिकता में उलझ गया। अंत में, वह अपनी पत्नी को छोड़कर किसी दूसरी औरत के साथ रहने गया।

तलाक़ की कार्रवाई शुरू हुई। लेकिन जॉन को यह देखकर आश्‍चर्य हुआ कि उसकी पत्नी—जिसने अपने सुसमाचार के अध्ययन से मसीही आचरण सीखा था—उस से अभी लिहाज़ से बर्ताव करती थी। जॉन यह समझ नहीं पाया कि वह ऐसा क्यों करती थी। तलाक़ सुनिश्‍चित होने के तीन हफ़्ते पहले, जॉन की पत्नी के मसीही आचरण का असर हुआ। उसने अपने आचरण के लिए असली पश्‍चाताप व्यक्‍त किया, और तलाक़ की कार्रवाई समाप्त कर दी गयी। जॉन ने अब खुद के लिए सुसमाचार की जाँच की और यहोवा के गवाहों के साथ बाइबल का अध्ययन किया। अब वह भी एक मसीही है और, अपनी पत्नी के साथ, दूसरों को राज्य का सुसमाचार बता रहा है।

टूटती हुई पारिवारिक मान्यताओं के इन दिनों में, अनेकों को उस मदद की ज़रूरत है जो बाइबल-आधारित सुसमाचार देता है। पेरू में यहोवा का एक गवाह एक हवाई उड़ान के दौरान किसी सेना कर्नल के पास बैठा हुआ था। उन्होंने बातचीत करना शुरू की और कर्नल ने अपनी पारिवारिक समस्याएँ उसे बताना शुरू की, यह बात भी कि उसकी पत्नी को नशीली पदार्थों की लत पड़ी थी और वह एक कम उम्र के आदमी के लिए उसे छोड़ देनेवाली थी। गवाह ने उसे व्यवहार-कुशल से बताया कि बाइबल पारिवारिक मामलों पर अच्छी, ठोस सलाह देती है, और कि इस से खुद उसे अपनी पारिवारिक समस्याओं का समाधान करने की मदद हुई थी।—इफिसियों ५:२१–६:४.

कर्नल ने उस गवाह के सांत्वनाजनक शब्दों के लिए उसका शुक्रिया अदा करके वॉचटावर तथा अवेक! पत्रिकाओं के लिए अभिदान दिया ताकि वह सुसमाचार के बारे में अपना ज्ञान बढ़ा सके। फिर, जब गवाह हवाई-जहाज़ से उतर रहा था, एक जवान जोड़ा जल्दी करके उसके पास आया और उन्होंने उस से बातचीत करने की इच्छा प्रकट की। “हम आपके बिल्कुल सामने बैठे हुए थे,” उन्होंने कहा, “और हम ने उस आदमी के साथ आपकी बातचीत सुनी। हम भी उन पत्रिकाओं के लिए अभिदान देना चाहते हैं।” वे भी वह सुसमाचार सीखना चाहते थे जो ज़िन्दगियों को सुधार सकता है।

एक बदली हुई ज़िन्दगी

इसके अतिरिक्‍त, बाइबल-आधारित सुसमाचार लोगों को बदलता है। जैसा कि प्रेरित पौलुस ने कहा: “परमेश्‍वर का वचन जीवित और प्रबल है।” (इब्रानियों ४:१२) मासेडोनिया, ग्रीस, के एक तरुण के मामले यह सच था। वह यह सीखकर आश्‍चर्यचकित हुआ कि, बाइबल के अनुसार, परमेश्‍वर का नाम यहोवा है। तो उसने अपने एक दोस्त से कहा कि उसे जल्द से जल्द यहोवा के गवाहों से मिलवाए। गवाहों के साथ दो विचार-विमर्श तय किए गए, जो चार-चार घंटों तक चलते रहे। फिर उस तरुण ने बाइबल का नियमित अध्ययन करना शुरू किया, जिस में का पहला अध्ययन सबेरे के दो बजे तक जारी रहा!

उस पहले अध्ययन से, उस तरुण ने शीघ्र ही अपना जीवन बाइबल की मान्यताओं के अनुरूप किया। वह यहोवा के गवाहों के साथ सभाओं में गया और सृजनहार को बहुत ही प्रेम करने लगा। और पारी से यहोवा ने उसे आशीर्वाद दिया। बाइबल अध्ययन के पहले हफ़्ते में, उसने अपने लंबे बाल कटवाए। दूसरे हफ़्ते में, उसने उत्तेजक साथियों की खोज में कॉफी हाउस और डिस्को जाना बन्द किया। तीसरे हफ़्ते, उसने अपनी आख़री सिगरेट फेंक दी। दो और महीनों तक अध्ययन करने के बाद, उसने गवाहों के साथ दूसरों को राज्य का सुसमाचार बताना शुरू किया। जी हाँ, वह खुश था कि यहोवा के गवाहों ने पृथ्वी के उस हिस्से में सुसमाचार लाया जहाँ वह रहता था।

क़ैदखाने में सुसमाचार

क़ैदखाने की सलाख़ें भी सुसमाचार के लिए कोई बाधा नहीं। स्पेन में होज़े नाम का एक जवान हथियार-बन्द डकैती और अन्य अपराधों के लिए एक लंबी जेल सज़ा काट रहा है। बहरहाल, यहोवा के गवाह उसे सुसमाचार बता सके, और बाइबल संदेश ने उसका दृष्टिकोण पूर्ण रूप से बदल दिया। यहोवा ने उसे ‘सामर्थ दिया।’—फिलिप्पियों ४:१३.

होज़े कहता है कि उसके भूतपूर्व आचरण की वजह से यह संभव है कि वह इस रीति-व्यवस्था में अपनी बाक़ी ज़िन्दगी जेल में ही काटेगा। लेकिन उसका अब बपतिस्मा हुआ है और वह अब एक मसीही है। उसकी पत्नी उसका अडिग रूप से समर्थन करती है, और वह उनके छोटे बेटे को एक मसीही परवरिश देने की कोशिश कर रही है। इस दौरान, होज़े संगी क़ैदियों को सुसमाचार बताता है, जो ऐसे लोग हैं जिन्हें मिलना जेल की दीवारों के बाहर रहनेवालों को मुश्‍किल है। अब उसकी कोठरी का साथी भी एक बपतिस्मा-प्राप्त मसीही है।

ये बस थोड़े ही मिसाल हैं जो यहोवा के गवाहों के व्यापक प्रचार अभियान के परिणाम दिखाते हैं। सचमुच, अदृश्‍य स्वर्गदूत द्वारा घोषित किया गया सुसमाचार, यहोवा के गवाहों द्वारा “पृथ्वी पर के रहनेवालों की हर एक जाति, और कुल, और भाषा, और लोगों को सुनाने के लिए सनातन सुसमाचार” के तौर से प्रतिध्वनित हुआ है।

यह सबसे अच्छी ख़बर है, और यह मनुष्यजाति की एकमात्र आशा है। उसकी ओर ध्यान देने के लिए हम आप से अनुरोध करते हैं। इंग्लैंड में केन और जॉन के जैसे, आर्जेंटीना में राफेल और उसकी पत्नी के जैसे, स्पेन में होज़े के जैसे, और अन्य सैंकडों के जैसे, हम स्वर्गदूत के साथ हर एक को प्रोत्साहित करते हैं कि “परमेश्‍वर से डरो; और उस की महिमा करो; क्योंकि उसके न्याय करने का समय आ पहुँचा है, और उसका भजन करो, जिस ने स्वर्ग और पृथ्वी और समुद्र और जल के सोते बनाए।”—प्रकाशितवाक्य १४:७.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें