वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w91 1/1 पेज 18-19
  • क्या आप ऋतुओं से सीखेंगे?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • क्या आप ऋतुओं से सीखेंगे?
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1991
  • मिलते-जुलते लेख
  • ख15 इब्रानी कैलेंडर
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
  • ख15 इब्रानी कैलेंडर
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
  • क्या आप जानते हैं?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2022
  • हल जोतना
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1991
w91 1/1 पेज 18-19

प्रतिज्ञात देश से दृश्‍य

क्या आप ऋतुओं से सीखेंगे?

यहोवा ने एक बार कहा: ‘अब से जब तक पृथ्वी बनी रहेगी, तब तक बोने और काटने के समय, धूपकाल और शीतकाल, निरन्तर होते चले जाएँगे।’ (उत्पत्ति ८:२२) इस प्रकार उन्होंने कृषीय ऋतुओं पर ज़ोर दिया।

आप ऋतुओं और खेती से उनके संबंध के बारे में क्या जानते हैं? अगर आप एक शहर में रहते भी हों, या खेती नहीं भी करते हों, फिर भी आपको इस्राएल की ऋतुओं और कृषीय गतिविधियों के बारे में सीखना चाहिए। क्यों? इसलिए कि आप इनके बारे में जितना ज़्यादा जानेंगे, आप उतने ही बेहतर रूप से परमेश्‍वर का वचन समझेंगे।

खेतीहर ज़मीन की जुताई करते हैं, बीज बोते हैं, और फिर अपनी फ़सल काटते और दाँवते हैं। परन्तु बाइबल क्या कहती है, इसे अधिक स्पष्ट रूप से समझने के लिए हमें और अधिक मालूम होना चाहिए, यह भी कि वे गतिविधियाँ कब घटित हुईं। मिसाल के तौर पर जुताई ही लीजिए, जो हम ऊपर की तस्वीर में उस सीढ़ीदार ज़मीन पर होते देख सकते हैं, जो किसी समय प्राचीन यहूदिया में थी।a आपकी राय में यह तस्वीर किस महीने में खींची गयी होगी? आप के देश में जुताई कब होती है, यह जानने के बावजूद शायद आपको इस प्रश्‍न का एक ग़लत जवाब मिलेगा। जुताई का समय उत्तरी गोलार्ध में और दक्षिणी गोलार्ध में एक समान नहीं है; यह विभिन्‍न ऊँचाइयों पर और बारिश के मौसम के अनुसार भी भिन्‍न होता है।

शायद यह बाइबल की घटनाओं के संबंध में आपके दृष्टिकोण पर असर करेगा। आप शायद एलिय्याह का अपने उत्तराधिकारी को नियुक्‍त करने के विषय में पढ़ेंगे: “शापात का पुत्र एलीशा उसे मिला जो बारह जोड़ी बैल अपने आगे किए हुए . . . हल जोत रहा था।” (१ राजा १९:१९) आपके विचार से यह कौनसे महीने में हुआ होगा, और ज़मीन उस वक़्त कैसी दिखी होगी? और यूहन्‍ना ४:३५ में यीशु ने कहा: “क्या तुम नहीं कहते, कि कटनी होने में अब भी चार महीने पड़े हैं? . . . अपनी आँखें उठाकर खेतों पर दृष्टि डालो, कि वे कटनी के लिए पक चुके हैं।” हालाँकि उसने एक समय का विशेष रूप से उल्लेख किया, क्या आप समझ सकते हैं कि यह कब था?

साथ दिया गया चार्ट प्रतिज्ञात देश की ऋतुओं और कृषीय गतिविधियों का एक उत्तम सारांश देता है। बाहरी चक्र में यहूदी पवित्र तिथिपत्र के महीने दिए गए हैं।b इनकी तुलना हमारे महीनों के साथ करने से, आप एक ओवरलॅप को देख सकते हैं, उदाहरणार्थ नीसान (या, अबीब) महीना, जो कि मार्च के बादवाले हिस्से और अप्रैल के प्रारंभिक हिस्से को ओवरलॅप करता है। केंद्र की ओर का अगला हिस्सा दिखाता है कि फ़सल कब पकती थी, जिस से आपको यह समझने में मदद होती है कि कुछेक कृषीय गतिविधियाँ, जैसे कि कटनी और दाँवना, कब होती थीं। चार्ट का बिल्कुल बीच वाला हिस्सा आपको वर्ष के दौरान होनेवाले मौसम के परिवर्तनों की तुलना करने देता है।

इस चार्ट को ऐसे बाइबलीय वृत्तान्तों के विषय में, जैसे कि पहले ही ज़िक्र किए गए दो मिसाल, आपके ज्ञान को और उनके लिए आपकी क़दर को बढ़ाने के लिए प्रयोग करें।

एलीशा एक बड़े जुताई के काम में हिस्सा ले रहा था जब उसे भविष्यद्वक्‍ता के रूप में बुलाया गया। संभवतः यह समय तिश्री (सितम्बर/अक्‍तूबर) महीना था, जब धूपकाल की आत्यंतिक गरमी गुज़र चुकी थी। प्रारंभिक बारिशों से ज़मीन नरम होने लगी थी, जिस से जुताई करना, और बाद में बोना संभव हो गया था।

और यीशु ने यूहन्‍ना ४:३५ के शब्द कब कहे? कटनी चार महिने बाद थी। ग़ौर करें कि जौ की कटनी नीसान (मार्च/अप्रैल) महीने में, फ़सह के समय के क़रीब, शुरु होती थी। इस से आप किस्लेव (नवम्बर/दिसम्बर) महीने में पहुँच जाते हैं। बारिश बढ़ती जा रही थी, और आगे जाकर तीव्र वर्षा और ठण्ड मौसम आने वाला था। इसलिए स्पष्ट रूप से यीशु का अर्थ एक प्रतीकात्मक फ़सल से था, जब उसने कहा: “अपनी आँखें उठाकर खेतों पर दृष्टि डालो, कि वे कटनी के लिए पक चुके हैं।”

नीचे कुछ अन्य प्रश्‍न हैं जो आप अपने व्यक्‍तिगत अभ्यास में या अपने परिवार के साथ बैठकर अभ्यास करने की एक सुखकर अवधि में उपयोग में ला सकते हैं:

◼ यरीहो के आस-पास सनई की कटनी अदार महीने में होती थी; इसलिए, यहोशू २:६ और ३:१५ में दिया गया विस्तार किस तरह बाइबल की यथार्थता की पुष्टि करता है?—यहोशू ४:१९; ५:११.

◼ दाँवने का काम अनाज की कटनी के बाद होता था, तो लैव्यव्यवस्था २६:५ में दिया गया वादा किस तरह प्रचुर समृद्धि दर्शाता है?

◼ २ शमूएल २१:१० किस तरह सूचित करता है कि रिस्पा ने अपने दो बेटों के शवों के पास बैठकर लंबे समय तक जागरण किया, जिनकी हत्या होने की अनुमति दी गयी ताकि परमेश्‍वर के लोगों पर से हत्यारेपन का दाग़ धुल जाए?

◼ १ शमूएल १२:१७ में उल्लेख किए गए गड़गड़ाहट और बारिश को एक ईश्‍वरीय प्रतिक्रिया क्यों माना गया?—नीतिवचन २६:१.

◼ रूत के पास इस निष्कर्ष पर पहुँचने के लिए और कौनसी वजह थी कि उसके साथ किया गया बोअज़ का बरताव केवल एक क्षणिक प्रतिक्रिया न थी?—रूत १:२२; २:२३.

तो फिर क्यों न आप बाइबल पढ़ते समय इस चार्ट को कहीं आस-पास ही रखें?

किस्लेव नीसान

२५ समर्पण का पर्ब्ब १४ फ़सह

१५–२१ अख़मीरी रोटी

१६ पहली उपज का चढ़ावा

इय्यार अदार

१४ देर का फ़सह १४, १५ पूरिम

(गिनती ९:१०-१३)

सिवान तिश्री

६ अठवारों का पर्ब्ब १ नरसिंगा फूँकना

(पिन्तेकुस्त) १० प्रायश्‍चित का दिन

१५–२१ झोंपड़ियों का पर्ब्ब

२२ महासभा का दिन

[फुटनोट]

a १९९० कैलेंडर ऑफ जेहोवाज़ विट्‌नेसिज़ भी देखें।

b एक अधिक, या अन्तर्निविष्ट महीने (वेअदार) को १९ वर्ष के समय-चक्र के दौरान सात बार जोड़ा जाता था।

[पेज 19 पर रेखाचित्र/तसवीरें]

(भाग को असल रूप में देखने के लिए प्रकाशन देखिए)

नीसान (आबीब)

मार्च–अप्रैल

जौ

इय्यार (ज़ीव)

अप्रैल–मई

गेहूँ

सीवान

मई–जून

अगता अंजीर

तम्मूज़

जून–जुलाई

अगता अंगूर

आब

जुलाई–अगस्त

ग्रीष्म-काल के फल

एलूल

अगस्त–सितम्बर

खजूर, अंगूर, अंजीर

तिश्री (एतानीम)

सितम्बर–अक्‍तूबर

जुताई

हेशवान (बूल)

अक्‍तूबर–नवम्बर

ज़ैतून

किस्लेव

नवम्बर–दिसम्बर

झुण्डों को जाड़े में सुरक्षित रखना

तेबेत

दिसम्बर–जनवरी

वनस्पति की बढ़ती

शेबात

जनवरी–फरवरी

बादाम के फूल

अदार

फरवरी–मार्च

निम्बू-वंश फल

वेअदार

मार्च

[पेज 18 पर चित्र का श्रेय]

Pictorial Archive (Near Eastern History) Est.

[पेज 19 पर चित्रों का श्रेय]

Garo Nalbandian

Pictorial Archive (Near Eastern History) Est.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें