पाठकों के प्रश्न
क्या मरियम जो यीशु की माँ बनी, पहले ही गर्भवती थी जब वह अपनी रिश्तेदार इलीशिबा से भेंट करने गयी?
जी हाँ, प्रत्यक्ष रूप से वह गर्भवती थी।
लूका अध्याय १ में, पहले हम याजक जकरयाह की पत्नी, इलीशिबा की गर्भावस्था के बारे में पढ़ते हैं, जिसने यूहन्ना (बपितस्मा देनेवाले) को जन्म दिया। जब इलीशिबा अपने “छठवें महीने” में थी तब “जिब्राईल स्वर्गदूत” ने मरियम से यह बताने के लिए भेंट की कि वह गर्भवती होगी और ‘परमप्रधान के पुत्र’ को जन्म देगी। (लूका १:२६, ३०-३३) लेकिन मरियम कब गर्भवती हुई?
लूका का वृत्तान्त आगे कहता है कि उसके बाद मरियम अपनी गर्भवती रिश्तेदार इलीशिबा को भेंट करने के लिए यहूदा गयी। जब दोनों स्त्रियाँ मिलीं, तब इलीशिबा के पेट में बच्चा (यूहन्ना) उछला। इलीशिबा ने ‘मरियम के पेट के फल’ का ज़िक्र किया और मरियम को “मेरे प्रभु की माता” कहा। (लूका १:३९-४४) अतः तर्कसंगत निष्कर्ष यह है कि मरियम पहले ही गर्भधारण कर चुकी थी, और जब वह इलीशिबा से मिलने गयी तब वह गर्भवती थी।
लूका १:५६ कहता है: “मरियम लगभग तीन महीने उसके साथ रहकर अपने घर लौट गई।” यह आयत इतनी स्पष्ट नहीं है कि सही कैलॆंडर दिन सुनिश्चित किया जा सके। यह आयत “लगभग तीन महीने” कहती है जिससे इलीशिबा अपनी गर्भावस्था के नौवें महीने में होती।
इलीशिबा की गर्भावस्था के अन्तिम भाग के दौरान उसकी मदद करने के बाद, मरियम नासरत में अपने घर चली गयी। सम्भवतः मरियम को एहसास हुआ कि इलीशिबा के (यूहन्ना को) जन्म देने के बाद, शायद अनेक मिलनेवाले लोग आएँगे, जिनमें से कुछ रिश्तेदार भी होंगे। यह एक अविवाहित जवान स्त्री के लिए अजीब-सी या शर्मिंदगी की बात हो सकती थी जो ख़ुद गर्भवती थी। जब मरियम नासरत के लिए निकल पड़ी तब वह कितने समय से गर्भवती थी? क्योंकि वह इलीशिबा के साथ “लगभग तीन महीने” थी, जब वह नासरत को लौटी तब मरियम अपनी गर्भावस्था के सम्भवतः तीसरे महीने के अन्तिम दिनों में या चौथे महीने के प्रारम्भिक दिनों में होती। (तिरछे टाइप हमारे।)