‘आपने जिनके जीवन छूए हैं उन अनेकों में से मात्र एक’
जनवरी १९९६ में, कैरल ब्रेन ट्यूमर के कारण बीमार थी। वह अपने साठादि में थी और तब तक हमेशा एक ख़ुश, हट्टी-कट्टी स्त्री हुआ करती थी जो सभी को प्रोत्साहन दिया करती थी। लेकिन अब डॉक्टर उस घातक रसौली को हटाने के लिए जूझ रहे थे। अपने संघर्ष के बीच, कैरल को यह पत्र मिला:
“प्रिय कैरल:
“मुझे आपके बिगड़ते स्वास्थ्य का खेद है। ख़ुशी की बात है कि हमारे पास एक सच्ची आशा है जिसे जानने और प्रिय मानने में बाइबल हमारी मदद करती है। यह आशा है कि यहोवा का राज्य पृथ्वी पर शासन करेगा ताकि हम परादीसीय परिस्थिति में रह सकें, वह समय जिसकी हम सब उत्सुकता से प्रत्याशा करते हैं।
“मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आपके व्यक्तिगत प्रचार कार्य ने अनेक लोगों को अनन्त मृत्यु से बचाया। मैं उनमें से एक व्यक्ति हूँ। मुझे पक्का नहीं पता कि आपको हमारी पहली मुलाक़ात याद है या नहीं। उस समय मैं २० साल का था। मेरे बाल लम्बे थे, मैं नशीले पदार्थ बेच रहा था, और गुंडों के एक गिरोह के साथ मटरगश्ती कर रहा था। हम सभी के पास बंदूकें होती थीं और हमें अपने सिवा किसी के लिए सच्चा प्रेम नहीं था।
“आपने एक और साक्षी के साथ मेरा दरवाज़ा खटखटाया और मुझे प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! प्रस्तुत कीं। मैं ने आपको एक डॉलर देने की कोशिश की और कहा कि मुझे पत्रिकाएँ नहीं चाहिए। आपने मुझे बताया कि आप बस चंदा इकट्ठा करने के लिए नहीं निकली हैं। आपने मुझे बताया कि आप लोगों को बाइबल पढ़ने में मदद देने के लिए काम कर रही हैं। मुझे पक्का नहीं पता कि क्या मैं ने पत्रिकाएँ लीं या उन्हें पढ़ा। लेकिन, आपने मेरे जीवन में सत्य का बीज बो दिया।
“कुछ साल बाद एक और साक्षी, गैरी, मेरी माँ के घर आया जब मैं वहाँ उपस्थित था। कुछ साल पहले आपने जो भेंट की थी उसके बारे में मैं ने उसे बताया। गैरी ने लम्बे अरसे तक मेरे साथ बाइबल का अध्ययन किया जब तक कि अंततः १९८४ में मेरा बपतिस्मा नहीं हो गया। अब मैं अपने बच्चों को परमेश्वर के राज्य की सच्चाई सिखा रहा हूँ।
“मुझे विश्वास है कि सालों की अपनी वफ़ादार सेवा के दौरान आपने जिनके जीवन छूए हैं मैं उन अनेकों में से मात्र एक हूँ। लेकिन, इस प्रेममय कृपा के द्वारा आपने मुझे और मेरे परिवार को महान परमेश्वर, यहोवा, और उसके पुत्र, मसीह यीशु को जानने में समर्थ किया है। मैं उत्सुकता से उस दिन की प्रत्याशा करता हूँ जब मैं आपको नयी रीति-व्यवस्था में मिल सकूँगा जब यहोवा हमारी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा, और मृत्यु न रहेगी।—प्रकाशितवाक्य २१:४.
“जहाँ तक मेरी और मेरे परिवार की बात है, हम ख़ुश हैं कि हमें आपको जानने का और आपके साक्षी कार्य का एक हिस्सा बनने का अवसर मिला। शुक्रिया।
“आपका प्रिय भाई,
पीटर”
छः महीने की बीमारी के बाद, कैरल मार्च १९९६ में मर गयी। उसने ३५ साल तक एक उत्साही सुसमाचारक के रूप में कार्य करते हुए सत्य के अनेक बीज बोए। उसने सीखा कि व्यक्ति नहीं जानता कि कब एक बीज फल लाएगा, हो सकता है सालों बाद लाए।—मत्ती १३:२३.