‘वे अपने धार्मिक प्रशिक्षण का पालन करते हैं’
माइऐमी, फ्लोरिडा, अमरीका से एक महिला ने एक स्थानीय समाचारपत्र को निम्नलिखित पत्र भेजा: “दिसम्बर १० को पुराने माल के एक बाज़ार में मेरे पुत्र की जेब काटी गयी। उसके बटुए में उसका ड्राइवर्स लाइसॆंस, सोशियल सेक्यूरिटी कार्ड इत्यादि, और साथ ही $२६० भी थे।
“प्रबंधक के पास चोरी की रिपॉर्ट दर्ज़ कराने के बाद वह घर लौटा। दोपहर को एक स्पेनी-भाषी स्त्री ने उसे फ़ोन किया जिसने एक [टोलिफ़ोन] आपरेटर को अनुवादक के तौर पर इस्तेमाल करते हुए उसे बताया कि उसे उसका बटुआ मिला था।
उसने उसे अपना पता दिया। . . . उसने उसे वह बटुआ दिया जो $२६० सहित ज़्यों का त्यों था।
“वह चोर को उसकी जेब काटते हुए देखी और चिल्लायी थी। चोर बटुआ छोड़कर भाग गया। उस समय तक मेरा पुत्र वहाँ उसकी नज़रों से दूर हो गया था इसलिए उसने बटुआ घर ले जाकर फ़ोन किया।
“वह और उनका परिवार यहोवा के साक्षी हैं। वे स्पष्टतः अपने धार्मिक प्रशिक्षण का पालन करते हैं।”
यहोवा के साक्षी मनुष्यों से प्रशंसा प्राप्त करने के लिए ईमानदारी नहीं दिखाते हैं। (इफिसियों ६:७) इसके बजाय वे अपने स्वर्गीय पिता, यहोवा की महिमा करने की तीव्र इच्छा रखते हैं। (१ कुरिन्थियों १०:३१) परमेश्वर और पड़ोसी के प्रति प्रेम उन्हें परमेश्वर के राज्य के बारे में “सुसमाचार” की घोषणा करने के लिए उन्हें प्रेरित करता है। (मत्ती २४:१४) उस राज्य के ज़रिए परमेश्वर पृथ्वी को एक सुन्दर परादीस में बदलने की प्रतिज्ञा करता है। तब पृथ्वी न केवल प्राकृतिक सौन्दर्य की परन्तु नैतिक उत्कृष्टता की भी जगह होगी जहाँ हमेशा के लिए ईमानदारी बनी रहेगी।—इब्रानियों १३:१८; २ पतरस ३:१३.