क्या मई आप के लिए एक ख़ास महीना होगा?
हम मार्च और अप्रैल महीनों का ज़िक्र स्मारक समारोह करते हैं। चूँकि स्मारक समारोह हर दम साल के इस वक़्त पर होता है, यहोवा के लोग क्षेत्र सेवाकाई में अपना हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित होते हैं।
२ मई के दौरान इस विस्तृत सेवकाई में अप्रैल में सहायक पायनियर कार्य में भाग लिए हुए जन जारी रहना चाहेंगे और उनका साथ कई अन्य जन देंगे। अगर आप हिस्सा ले सकते हैं, आपका निवेदन-पत्र फ़ौरन दिया जाना चाहिए।
३ वे जो पायनियर कार्य नहीं कर सकते अपने क्षेत्र सेवकाई को बढ़ाने से मई को एक ख़ास महीना बना सकते हैं। यक़ीनन, काफी कुछ किया जा सकता है। शायद कलीसिया के प्रचारक और पायनियर बपतिस्मा नहीं लिए हुए प्रचारकों को क्षेत्र में उनके साथ कार्य करने का आमंत्रण दे सकते हैं।
४ उपस्थित होनेवाले नए व्यक्तियों को स्वागत करने में सतर्क रहने से, आप एक और बाइबल अध्ययन आरंभ कर सकते हैं। आपके बढ़ती हुई कोशिशों पर यहोवा की आशिषों के साथ, आपकी सेवकाई उपजाऊ होगा और मई आप के लिए एक ख़ास महीना साबित होगा।—भजन ३४:८; नीतिवचन १०:२२.