क्या आप पायनियर की हैसियत से यहोवा की सेवा कर सकते हैं?
एक “ज्योति वाहक” ज़िला सम्मेलन में, एक वक्ता ने पूछा: “क्या आप पायनियर कार्य कर सकते हैं? क्या आप पायनियर कार्य करेंगे?” उसने कहा कि ये सवाल सुसंगत हैं क्योंकि अरमगिदोन बहुत नज़दीक है, और यह प्रचार कार्य को पहले से भी अधिक अत्यावश्यक बनाता है।—१ कुरि. ७:२९क.
२ इस बात पर कोई संदेह नहीं कि पायनियर कार्य कठिन कार्य है। इसके लिए आत्मानुशासन और अच्छी व्यवस्था की ज़रूरत है। फिर भी, सेवकाई में हमारा परिश्रम “व्यर्थ नहीं है।” (१ कुरि. १५:५८) क्या किसी अन्य गतिविधि के बारे में ऐसा कहा जा सकता है, जिसका शायद हम पीछा करना चाहें और जिसमें हमारा समय और शक्ति ख़र्च होते हैं? यहोवा के लिए प्रेम मसीहियों को उसकी सेवा में जोशीला बनने के लिए प्रेरित करता है, और यहोवा की सेवा के लिए सरगर्मी के कारण अनेक लोग पायनियर कार्य में लगे हैं।—१ यूहन्ना ५:३; प्रका. ४:११.
३ यहोवा के अनेक युवा सेवक स्कूल समाप्त करने के तुरन्त बाद पायनियर कार्य के बारे में संजीदगी से सोच रहे हैं। यह बिलकुल उचित है। और कौनसा पेशा पूर्ण समय की सेवकाई से अधिक महत्त्वपूर्ण हो सकता है? (मत्ती ६:३३) परमेश्वर के राज्य का सुसमाचार प्रचार किया जाना ही चाहिए; यह यहोवा का कार्य है, और अपनी जवानी से ही इस कार्य में लगे रहना क्या ही एक विशेषाधिकार है!—मत्ती २४:१४.
४ क्या आप माता-पिता अपने बच्चों को पूर्ण-समय की सेवा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं? क्या आपके बच्चे इस बात को स्पष्ट रूप से समझते हैं कि आप चाहते हैं वे इस लाभकर कार्य में अपने पूरे मन, प्राण, बुद्धि, और शक्ति को इस्तेमाल करें? (मरकुस १२:३०) अपने स्कूल के वर्षों के दौरान हर अवसर पर सहयोगी पायनियर के रूप में हिस्सा लेने से अनेक युवा प्रचारक नियमित पायनियर कार्य के लिए अपने आप को तैयार कर रहे हैं। यक़ीनन यहोवा के प्रति ऐसी भक्ति उसके दिल को ख़ुश करती है!—निर्ग. २७:११.
५ बेशक़, हर किसी की ऐसी परिस्थितियाँ नहीं होती हैं जो पायनियर सेवा के लिए अनुमति दें। बहरहाल, चाहे विवाहित या अविवाहित, उम्र में कम या ज़्यादा, क्या आपने सुसमाचार का एक पायनियर सेवक की हैसियत से यहोवा की सेवा करने के लिए गंभीर और प्रार्थनामय विचार किया है? (कुलु. ३:२३) अनेक युवा विवाहित दम्पत्ति अपनी सेवकाई को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं ताकि एक या दोनों पायनियर कार्य कर सकें।
६ अगर आप इस समय नियमित पायनियर कार्य में भाग नहीं ले सकते हैं, क्या आप सहयोगी पायनियर की हैसियत से सेवा कर सकते हैं? संभवतः अप्रैल के दौरान आपकी कलीसिया में अनेक प्रचारक ऐसा करने की योजना कर रहे हैं। क्या आप उन में शामिल हो सकते हैं? हालाँकि यहोवा के सभी निष्ठावान् सेवकों को अनेक आशिष प्राप्त होती हैं, परन्तु उन लोगों के लिए अतिरिक्त आशिषें रखी हुई हैं जो भेड़-समान व्यक्तियों को खोज निकालने के लिए राज्य सेवा में अधिक समय बिताने की स्थिति में हैं।—प्रेरितों २०:३५.