अगुवाई करनेवाले ओवरसियर—प्रिसाइडिंग ओवरसियर
कलीसिया में ओवरसियर का काम एक बड़ी ज़िम्मेदारी का काम है। (प्रेरि. २०:२८; १ तीमु. ३:१) मसीही प्राचीनों की अलग-अलग ज़िम्मेदारियाँ बतानेवाली श्रृंखला का यह पहला लेख है। यह श्रृंखला इसलिए लिखी जा रही है ताकि हम उन महत्त्वपूर्ण कामों के लिए कदर दिखा सकें जो मसीही प्राचीन हमारी खातिर करते हैं।
२ प्रिसाइडिंग ओवरसियर को नियुक्त करते वक्त संस्था उसके सेवाकाल का कोई समय नहीं बाँधती। प्रिसाइडिंग ओवरसियर कार्यों को निर्देशित करता है जिससे प्राचीनों को अपनी ज़िम्मेदारियों पर अच्छी तरह ध्यान देने में मदद मिलती है। (अपनी सेवकाई, अंग्रेज़ी, पृष्ठ ४२) इस निर्देशन में क्या-क्या शामिल है?
३ कलीसिया की डाक प्रिसाइडिंग ओवरसियर को मिलती है जो उसे जल्द-से-जल्द सेक्रेटरी को सौंप देता है। प्राचीनों की बैठक की तैयारी के लिए जिन मामलों पर चर्चा करने की ज़रूरत होती है उन मामलों पर प्रिसाइडिंग ओवरसियर प्राचीनों से सुझाव माँगता है। फिर वह एक अजंडा तैयार करता है। प्राचीनों की बैठक में वही चेयरमैन भी होता है। जब निर्णय लिए जाते हैं तब वह इस बात का ख्याल रखता है कि निर्णयों का पालन हो रहा है या नहीं। सर्विस मीटिंग के भागों और जन भाषणों की लिस्ट उसी की निगरानी में बनाई जाती है। कलीसिया में की गई सारी घोषणाओं पर उसकी मंज़ूरी होती है, आम खर्चों की पेमेंट के लिए वही मंज़ूरी देता है और वही हर तीन महीने में कलीसिया के लेखे के ऑडिट का इंतज़ाम करता है।
४ कलीसिया की सर्विस कमेटी का चेयरमैन होने के नाते प्रिसाइडिंग ओवरसियर इस कमेटी के सारे काम को निर्देशित करता है। जब एक बाइबल विद्यार्थी बपतिस्मा-रहित प्रकाशक बनना चाहता है या जब बपतिस्मा-रहित प्रकाशक बपतिस्मा लेना चाहता है तब प्रिसाइडिंग ओवरसियर उससे मिलने के लिए प्राचीनों का प्रबंध करता है। सर्किट ओवरसियर की विज़िट की तैयारियाँ भी प्रिसाइडिंग ओवरसियर की देखरेख में की जाती हैं जिससे कलीसिया विशेष गतिविधियों से भरे इस हफ्ते का भरपूर लाभ उठा सके।
५ प्रिसाइडिंग ओवरसियर की बहुत-सी और तरह-तरह की ज़िम्मेदारियाँ होती हैं। जैसे नम्र प्रिसाइडिंग ओवरसियर अपनी ज़िम्मेदारियों को “परिश्रम से” पूरा करता है, हम भी प्राचीनों को सहयोग देने के द्वारा अपना भाग अदा कर सकते हैं। (रोमि. १२:८; NHT) अगर हम अपने बीच अगुवाई करनेवालों की ‘मानें’ और उनके “आधीन” रहें तो वे अपना काम और भी आनंद के साथ कर सकते हैं।—इब्रा. १३:१७.