आनेवाले सर्किट सम्मेलन का कार्यक्रम
यहोवा के साथ-साथ चलने से अभी आपको कौन-से फायदे मिलते हैं? अगर आप पर आध्यात्मिक बातों के बजाय दूसरी बातों को सबसे आगे रखने की परीक्षा आती है, तो आप इसे कैसे पार कर सकते हैं? (मत्ती ६:३३) क्या आपको यह फरक करना मुश्किल लगता है कि सही क्या है और गलत क्या है, क्योंकि हमारी इर्द-गिर्द की दुनिया गलत बात को भी सही का लिबास ओढ़ाकर पेश करती है? (इब्रा. ५:१४) इन सब सवालों का जवाब आपको सन् २००० के फरवरी से शुरू होनेवाले सर्किट सम्मेलन “परमेश्वर के मार्ग पर चलकर अभी लाभ पाइए” में मिलेगा।—भज. १२८:१.
इस सर्किट सम्मेलन में शनिवार के दिन एक नया कार्यक्रम होगा। उसमें सेवा सभा का एक नमूना पेश किया जाएगा। आपके सर्किट ओवरसियर कलीसियाओं को बताएँगे कि इसके लिए क्या इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि सभी तैयारी करके आ सकें और इस कार्यक्रम से पूरा-पूरा फायदा उठा सकें।
“पायनियरो—ध्यान से देखो कि कैसी चाल चलते हो।” इस भाषण में बताया जाएगा कि हम कैसे बुद्धिमानी और समझदारी से पायनियरिंग के लिए समय निकाल सकते हैं। (इफि. ५:१५-१७) “ऐसे मार्गों से होशियार जो सिर्फ देखने में सही लगते हैं,” इस भाषण में हमें बताया जाएगा कि हम ज़िंदगी की हर मोड़ पर यह कैसे पता लगा सकते हैं कि परमेश्वर की नज़र में कौन-सी बात सही है और कौन-सी गलत। “पूरी हुई भविष्यवाणी का हम से क्या ताल्लुक है,” इस भाषण से परमेश्वर के वचन के लिए हमारा प्रेम और बढ़ जाएगा। और जन-भाषण का विषय होगा, “परमेश्वर का मार्ग—कितना फायदेमंद!” यह भाषण इस बात पर ज़ोर देगा कि यहोवा के धर्मी उसूलों के मुताबिक चलने से अभी हमें कौन-कौन-से फायदे हो रहे हैं।
परमेश्वर का एक समर्पित सेवक बनकर उसके मार्ग पर चलने की अपनी इच्छा को क्या आप बपतिस्मा लेकर सबके सामने ज़ाहिर करना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आप इस बारे में अपने प्रिसाइडिंग ओवरसियर से बात कीजिए ताकि वह इसके लिए ज़रूरी इंतज़ाम कर सके।
इस सर्किट सम्मेलन का इंतज़ाम हमारी आध्यात्मिक ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, सो हर हाल में इसमें हाज़िर होने की कोशिश कीजिए। दोनों दिन का पूरा कार्यक्रम सुनिए, क्योंकि “धन्य है हर एक जो यहोवा का भय मानता है, और उसके मार्गों पर चलता है!”—भज. १२८:१.