दानिय्येल की भविष्यवाणी का अध्ययन करना
1अप्रैल 17 से शुरू होनेवाले सप्ताह से हम कलीसिया की बुक स्टडी में दानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें! किताब का अध्ययन करेंगे। कई लोगों ने इस बढ़िया किताब को पढ़ भी लिया है। लेकिन अब हमारे सामने मौका है कि हम अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर इसका अध्ययन करें जिससे हमें पूरा-पूरा फायदा मिल सके। सभी भाई-बहनों, दिलचस्पी दिखानेवालों और बच्चों से गुज़ारिश है कि वे इस स्टडी के लिए ज़रूर हाज़िर हों क्योंकि इसमें बाइबल की दानिय्येल किताब का गहराई से अध्ययन किया जाएगा।—व्यव. 31:12, 13.
2अध्ययन करने का शेड्यूल और हिदायतें: दानिय्येल की भविष्यवाणी किताब से होनेवाले अध्ययन का पूरा शेड्यूल हमारी राज्य सेवकाई के इस अंक में दिया गया है। इस शेड्यूल की एक कॉपी अपनी किताब के साथ ज़रूर रखिए। इस शेड्यूल में बताया गया है कि हर हफ्ते किताब का कौन-सा अध्याय और कितने पैराग्राफ, साथ ही दानिय्येल की किताब की कितनी आयतों का अध्ययन किया जाएगा। शेड्यूल में दिए गए फुटनोट बताते हैं कि इस किताब के कुछेक विषयों पर कैसे और कब चर्चा की जाएगी। हर हफ्ते स्टडी के आखिर में, स्टडी कंडक्टर को चाहिए कि वह उस हफ्ते के लिए दी गई दानिय्येल की किताब की आयतों पर दोबारा चर्चा करे। अगर समय हो, तो उन आयतों को पढ़ा भी जा सकता है और उन पर भाई-बहनों की राय भी पूछी जा सकती है। कुछ आयतों के बारे में हम शायद एक से ज़्यादा हफ्तों तक पढ़ेंगे, क्योंकि उनकी पूर्ति कैसे हुई इसके बारे में हम एक से ज़्यादा हफ्तों तक चर्चा करेंगे।
3स्टडी के लिए अच्छी तरह तैयारी कीजिए: हर हफ्ते के लिए उतने ही पैराग्राफ दिए गए हैं जितने कि बिना किसी जल्दबाज़ी के अध्ययन किए जा सकते हैं। इस किताब के चार अध्याय छोटे हैं। इसलिए जून 5 के सप्ताह में अध्ययन के आखिर में स्टडी कंडक्टर दानिय्येल 2:1-40 पर दोबारा चर्चा कर सकता है। जून 26 के सप्ताह में वह दानिय्येल 3:1-30 की चर्चा कर सकता है। सितंबर 4 के सप्ताह में पेज 139 पर दिए गए चित्रों और वचनों पर अच्छी तरह चर्चा की जानी चाहिए। और अक्तूबर 2 के सप्ताह में पेज 188 और 189 पर दिए गए चार्ट की चर्चा की जानी चाहिए।
4हर हफ्ते के अध्ययन की अच्छी तैयारी कीजिए और उसमें भाग लेने का आनंद लीजिए। इस बात की कदर कीजिए कि आपको यहोवा के संगठन के साथ संगति करने और वफादार अभिषिक्त लोगों द्वारा दिए जानेवाले ज्ञान और समझ को पाने का मौका मिल रहा है। (दानि. 12:3, 4) दूसरों को भी हर हफ्ते बुक स्टडी में हाज़िर होने के लिए उकसाइए। आइए हम सभी परमेश्वर की भविष्यवाणी के उन वचनों पर ध्यान दें जो दानिय्येल की हैरतअंगेज़ किताब में प्रकट किए गए हैं।—इब्रा. 10:23-25; 2 पत. 1:19.