यशायाह की भविष्यवाणी का अध्ययन करने के लिए तैयार हो जाइए!
“यहोवा के वफादार उपासक इस बात का यकीन रख सकते हैं कि जिस दिन इंसाफ यह माँग करेगा कि शैतान की दुनिया का अंत हो उसी दिन इसका अंत कर दिया जाएगा . . . यहोवा इसे एक भी दिन ज़्यादा टिके रहने की मोहलत नहीं देगा।” इन शब्दों से हमें कितना हौसला मिलता है! मगर यह बात कहाँ से ली गई है? यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला I किताब से। क्या इस बात का यकीन करने के लिए यशायाह की भविष्यवाणी कोई कारण देती है? जी हाँ! बाइबल की इस किताब में उद्धार के बारे में साफ और बड़े ही ज़बरदस्त तरीके से ज़ोर दिया गया है। (यशा. 25:9) इसलिए जब परमेश्वर के वचन के इस भाग को हम कलीसिया के पुस्तक अध्ययन में पढ़ेंगे तो वाकई हमें बहुत प्रोत्साहन मिलेगा। क्या हम हर हफ्ते इसका आनंद लेने के लिए हाज़िर होंगे? हाज़िर होना क्यों ज़रूरी है?
2 यशायाह 30:20 में यहोवा को हमारा “महान उपदेशक” कहा गया है। (NW) जब यहोवा अपने वचन और “विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास” द्वारा दिए बाइबल पर आधारित प्रकाशनों के ज़रिए हमसे बात करता है, तो हर मसीही को ध्यान से सुनना चाहिए। (मत्ती 24:45; यशा. 48:17, 18) बेशक, यही बात यशायाह की भविष्यवाणी I किताब पर भी लागू होती है। इसके अध्ययन से आप कैसे पूरा फायदा उठा सकते हैं?
3 भाग लेने के लिए तैयारी कीजिए: हर हफ्ते अपने पुस्तक अध्ययन की तैयारी के लिए काफी समय निकालिए। जिन पैराग्राफों का अध्ययन किया जाना है, सबसे पहले उन सभी को एक-एक करके पढ़ लीजिए। दिए गए हर सवाल पर विचार कीजिए। अपनी किताब में जवाबों पर निशान लगाइए। यशायाह की किताब के हवाले मोटे अक्षरों में दिए गए हैं। उन्हें ध्यान से पढ़िए। और इनके अलावा जो दूसरी आयतें दी गई हैं, उन्हें भी बाइबल से पढ़िए और देखिए कि वे कैसे किताब में दी गई जानकारी से संबंधित हैं। आप जो कुछ भी सीख रहे हैं, उस पर मनन कीजिए। और जो आप तैयारी करते हैं, उसे अपने पुस्तक अध्ययन समूह में दूसरों के साथ बाँटिए।
4 जो भाई पुस्तक अध्ययन चलाते हैं, उन्हें हाज़िर हुए सभी लोगों की मदद करनी चाहिए ताकि वे बाइबल का अच्छा इस्तेमाल करें, साथ ही यह समझने में मदद देनी चाहिए कि अध्ययन की जा रही जानकारी से हम क्या सीख सकते हैं। अगर आपको सबसे पहले जवाब देने का मौका दिया जाए तो सरल और सीधा जवाब दीजिए। अगर किसी और ने पहला जवाब दे दिया है तो आप चर्चा किए जा रहे मुद्दे के बारे में और ज़्यादा बता सकते हैं। शायद आप यह बता सकते हैं कि दिया गया खास वचन कैसे विषय से जुड़ा हुआ है। अपने शब्दों में जवाब देने की कोशिश कीजिए, और चर्चा में भाग लेने के ज़रिए खुशी पाइए।
5 आइए हम सब मिलकर पूरे उत्साह से यशायाह की किताब में दिए गए अनमोल संदेश की जाँच करें। यह हमें उत्साहित करेगा कि हम हर दिन यहोवा से मिलनेवाले उद्धार की खुशी-खुशी राह देखें।—यशा. 30:18.