नयी दुनिया का समाज कार्य करते हुए—इसके इतिहास पर एक नज़र
जब आप सन् 1954 की यह (अँग्रेज़ी) विडियो फिल्म देखेंगे तो इन सवालों के जवाब पाने की कोशिश कीजिए: (1) असल में यह फिल्म क्यों बनाई गई थी और इससे कौन-से मकसद पूरे हुए? (2) यहोवा के साक्षी कौन-से प्रकाशन छापते हैं, किसके लिए छापते हैं और क्यों? (3) सन् 1954 की तुलना में आज प्रहरीदुर्ग पत्रिका की छपाई कितनी है? (4) हाल के सालों में हमारा छपाई का काम कैसे और आधुनिक हो गया है? (5) सन् 1953 में, यैन्की स्टेडियम में हुए अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन की किस बात ने आपको प्रभावित किया? (6) ट्रेलर सिटी क्या थी और उसके बारे में आपने कौन-सी अनोखी बातें देखीं? (7) कौन-सी बात दिखाती है कि हमारा काम किसी एक देश, जाति या समूह के लोगों द्वारा नहीं किया जाता? (8) यहोवा के संगठन में जिस प्रेम की भावना से काम चल रहा है, उसे आपने कैसे महसूस किया? (भज. 133:1) (9) आपके विचार में सन् 1950 के दशक के दौरान नयी दुनिया के समाज द्वारा किए गए कामों के इस इतिहास पर नज़र डालने से किसे फायदा होगा?