इस्राएलियों की कहानी, हमें देती चेतावनी पर ध्यान देने के लिए तहेदिल से गुज़ारिश
वीडियो में दिखाए गए बाइबल ड्रामा, इस्राएलियों की कहानी, हमें देती चेतावनी (अँग्रेज़ी) के सबक पर ध्यान देकर हम सभी अपनी खराई बरकरार रखने का संकल्प और दृढ़ कर सकते हैं। उसे देखने से पहले कृपया गिनती अध्याय 25 और इससे जुड़ी जानकारी, इंसाइट ऑन द स्क्रिप्चर्स् भाग 2, पेज 419 का पैराग्राफ 3-5 पढ़ लीजिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए: मोआबी कौन थे और यहोवा ने मूसा को क्यों कहा कि उनके साथ युद्ध न करें? (व्यव. 2:9) इस्राएल जाति को तबाह करने के लिए बिलाम ने मोआबियों के ज़रिए कौन-सी चाल चली? हमें यह क्यों नहीं भूलना चाहिए कि जब इस्राएली, वादा किए हुए देश में बस कदम रखने ही वाले थे, तब कई इस्राएली एक अहम परीक्षा में हार गए?—1 कुरि. 10:11, 12.
अगर हम चाहते हैं कि हम परमेश्वर के वफादार साबित हों और उसकी मंज़ूरी पाएँ तो चेतावनी वीडियो देखते वक्त हमें ज़िंदगी के इन चार पहलुओं पर आज वाकई गंभीरता से सोचना चाहिए। (1) रवैया: कुछ इस्राएलियों ने यहोवा और उसके इंतज़ामों को लेकर कैसा गलत रवैया दिखाया था? इसके बजाय हमें किस तरह का रवैया दिखाने की कोशिश करनी चाहिए? (2) संगति: यहोवा ने इस्राएलियों को मोआबियों के साथ दोस्ती करने से क्यों मना किया था? (निर्ग. 34:12; नीति. 13:20) हमें क्यों सोच-समझकर अपने दोस्तों का चुनाव करना चाहिए? (3) नैतिकता: बुरी संगति में पड़कर तकरीबन 23,000 इस्राएलियों ने कौन-सा गंभीर पाप किया? (1 कुरि. 10:8) आज किस बात ने परमेश्वर के कुछ लोगों को व्यभिचार करने के लिए लुभाया है और इससे हम अपना बचाव कैसे कर सकते हैं? (4) उपासना: शुद्ध तरीके से उपासना करने के मामले में इस्राएलियों की परीक्षा कैसे हुई? आज भी, कुछ लोग किस तरह की मूर्तिपूजा में फँस सकते हैं, लेकिन हम उससे कैसे बच सकते हैं?—कुलु. 3:5.
ड्रामे में, यामीन को अपनी नैतिक खराई बनाए रखने के लिए कैसी आशीष मिली? इस वीडियो के ज़रिए शासी निकाय तहेदिल से, सभी सच्चे मसीहियों से क्या गुज़ारिश कर रहा है? अगर आप परिवार के मुखिया हैं तो आपको क्यों लगता है कि आपके परिवार के लिए बार-बार यह वीडियो देखना अक्लमंदी होगी?