बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है, यह वीडियो आपको ज़रूर देखना चाहिए
चिकित्सा क्षेत्र में बगैर खून इलाज करने के जो तरीके उपलब्ध हैं, उनके बारे में आपको कितनी अच्छी जानकारी है? क्या आप जानते हैं कि खून का इस्तेमाल किए बिना इलाज किन तरीकों से किया जाता है और ऐसे इलाज में क्या-क्या शामिल है? बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है, (अँग्रेज़ी) इस वीडियो को देखिए और नीचे दिए सवालों से अपने ज्ञान को परखिए।—ध्यान दीजिए: इस वीडियो में ऑपरेशन के छोटे-छोटे दृश्य भी दिखाए गए हैं, इसलिए छोटे बच्चों के साथ यह वीडियो देखते वक्त माता-पिता को समझदारी से काम लेना चाहिए।
(1) यहोवा के साक्षी किस खास वजह से खून लेने से इनकार करते हैं और इस मामले में वे जिस सिद्धांत को मानते हैं, वह बाइबल में कहाँ पाया जाता है? (2) जहाँ तक इलाज की बात है, हम क्या चाहते हैं? (3) मरीज़ को कौन-सा बुनियादी हक है? (4) यह क्यों कहा जा सकता है कि खून न लेने का फैसला, मरीज़ का सोच-समझकर किया गया फैसला है और वह इसके लिए खुद ज़िम्मेदार है? (5) जब मरीज़ का बहुत ज़्यादा खून बहने लगता है, तो डॉक्टरों को फौरन कौन-से दो ज़रूरी कदम उठाने पड़ते हैं? (6) खून लेने के क्या-क्या खतरे हैं? (7) ऐसे कौन-से उपकरण मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके एक सर्जन, ऑपरेशन के दौरान मरीज़ का खून ज़्यादा बहने से रोकता है? (8) बगैर खून इलाज के किसी भी तरीके के बारे में आपको क्या जानने की ज़रूरत है? (9) खून का इस्तेमाल किए बिना, क्या बहुत बड़ा और पेचीदा ऑपरेशन भी किया जा सकता है? (10) आजकल ज़्यादा-से-ज़्यादा डॉक्टर, यहोवा के साक्षियों की खातिर क्या करने को तैयार हैं, और आगे चलकर कौन-सा तरीका सभी मरीज़ों के लिए इलाज की पद्धति बन सकता है?
खून से संबंधित हमारे फैसले के बारे में बाइबल विद्यार्थी, अविश्वासी पति/पत्नी या कोई रिश्तेदार, साथ काम करनेवाले, टीचर और साथ पढ़नेवाले कई सवाल उठा सकते हैं। इसलिए उनके साथ बगैर खून इलाज वीडियो देखने से हमें अच्छे नतीजे मिलेंगे। इस वीडियो में बताया गया किसी भी तरीके का इलाज, एक मसीही अपनाना चाहेगा या नहीं, इसका फैसला उसे सोच-समझकर और अपने विवेक के मुताबिक खुद करना है।—जून 15 और अक्टूबर 15, 2000 की प्रहरीदुर्ग के लेख, “पाठकों के प्रश्न” देखिए।