लहू से परे रहने में मदद देनेवाला नया इंतज़ाम
शासी निकाय ने ड्यूरबल पावर ऑफ अटॉरनी या स्थायी अधिकार पत्र (DPA) और एडवान्स मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड की ज़रूरी जानकारी को मिलाकर एक ही कानूनी कागज़ात बनाने की मंज़ूरी दे दी है। इसे हम DPA कार्ड कहेंगे।
DPA कार्ड, अनिश्चित समय के लिए मान्यता रखता है। और विदेश जाने पर भी यह कार्ड आपकी इच्छाओं को बयान करने के लिए जायज़ रहेगा। भविष्य में आपको इन हालात में नया DPA कार्ड भरना चाहिए: (1) अगर आप अपना चुनाव या स्वास्थ्य-संबंधी प्रतिनिधियों को बदलना चाहते हैं और आपका या आपके स्वास्थ्य-संबंधी प्रतिनिधियों का पता, टेलिफोन नंबर बदल गया है। या अगर (2) आपका DPA कार्ड गुम या नष्ट हो गया है।
DPA कार्ड को घर पर ध्यान से भरना चाहिए और इस बारे में मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। मगर कार्ड पर दस्तखत करने से पहले कानूनी माँगों को सख्ती से पूरा करना ज़रूरी है। मसलन, अगर आपके कार्ड में लिखा है कि आपको दो गवाहों के सामने दस्तखत करने हैं, तो आपको उनकी मौजूदगी में ही ऐसा करना चाहिए। पुस्तक अध्ययन ओवरसियर समय-समय पर पूछ सकते हैं कि किन लोगों ने यह नया कार्ड नहीं भरा है ताकि उन्हें ज़रूरी मदद दे सकें।
भरे हुए DPA कार्ड को मोड़ने से पहले, बढ़िया क्वालिटी के कागज़ पर उसकी फोटोकॉपियाँ बना लीजिए ताकि आप इन्हें अपने डॉक्टर को दे सकें और अपनी फाइल में भी रख सकें। आप चाहे तो अपने परिवार के सदस्यों या कलीसिया के सेक्रेट्री के लिए भी फोटोकॉपियाँ बना सकते हैं। फोटोकॉपी, कागज़ की सिर्फ एक ही तरफ की जानी चाहिए और वह भी 81/2”x11” साइज़ का होना चाहिए। DPA कार्ड, कागज़ के ठीक बीच में नज़र आना चाहिए। आपको हमेशा अपने साथ ओरिजिनल DPA कार्ड रखना चाहिए, न कि उसकी फोटोकॉपी।
साक्षियों के बपतिस्मा-रहित बच्चों के लिए 3/99 तारीखवाला आइडैंटिटी कार्ड बदला नहीं है। यह देखना माता-पिता की ज़िम्मेदारी है कि उनके हर नाबालिग बच्चे का कार्ड ठीक से भरा गया हो, उस पर दस्तखत हों और बच्चा हर मुनासिब अवसर पर उसे साथ में रखे।
बपतिस्मा-रहित प्रचारक चाहे तो अपने और अपने बच्चों के लिए खुद एक कागज़ात तैयार कर सकते हैं, जिसमें वे DPA कार्ड और आइडैंटिटी कार्ड के जैसी ही भाषा का इस्तेमाल करके लिख सकते हैं कि उन्हें किस तरह के इलाज मंज़ूर हैं। सेक्रेट्री को चाहिए कि वह पूरे साल के दौरान, सभी नए बपतिस्मा-शुदा प्रचारकों को एक-एक DPA कार्ड दे।