एक वीडियो का पैगाम जो हमेशा है फायदेमंद
दाऊद—उसने परमेश्वर पर भरोसा रखा (अँग्रेज़ी) वीडियो में क्या पैगाम दिया गया है? यही कि हमें भी दाऊद की तरह यहोवा पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। (भज. 91:2) इस वीडियो में दाऊद की ज़िंदगी की अहम घटनाओं को दिखाया गया है। इसलिए यह वीडियो देखकर बच्चे और बड़े, सभी दाऊद की मिसाल से सीख सकते हैं। (भज. 31:14) इससे और फायदा पाने के लिए डी.वी.डी. के रूप में तैयार किए गए इस वीडियो में “सवाल-जवाब” हैं और कई “सीखने के तरीके” भी बताए गए हैं।
यह वीडियो देखिए, फिर खुद से ये सवाल पूछिए: (1) यहोवा ने एक बेहतर राजा क्यों चुना? (1 शमू. 15:10, 11; 16:1) (2) उसने दाऊद के बाकी भाइयों में से किसी एक को राजा क्यों नहीं चुना? (1 शमू. 16:6, 7) (3) शाऊल को दाऊद का वीणा बजाना क्यों अच्छा लगता था? (1 शमू. 16:14-23) (4) गोलियत कौन था? (1 शमू. 17:4-10) (5) दाऊद, गोलियत से क्यों लड़ना चाहता था? (1 शमू. 17:23, 24, 36, 37) (6) योनातन कौन था? (1 शमू. 14:1) (7) शाऊल कब से दाऊद का जानी दुश्मन बन गया? (1 शमू. 18:25-29) (8) दाऊद ने शाऊल को जान से क्यों नहीं मारा? (1 शमू. 26:7-11) (9) शाऊल कैसे मरा? (1 शमू. 31:1-6) (10) जब दाऊद को योनातन के मरने की खबर मिली, तो उसने क्या किया? (2 शमू. 1:11, 12) (11) यहोवा ने दाऊद से क्या वादा किया? (2 शमू. 7:12, 13, 16) (12) दाऊद ने कौन-सा घोर पाप किया? (2 शमू. 11:1-5, 14-17) (13) दाऊद ने कैसे दिखाया कि उसे अपने किए पर बहुत पछतावा है? (भज. 51) (14) दाऊद ने अपने बेटे, सुलैमान को क्या सीख दी? (1 राजा 2:1-4; 1 इति. 22:6-13; 28:9, 10) (15) यीशु की हुकूमत में दाऊद, योनातन और आपको कैसे फायदा होगा?—यशा. 11:6-9; यूह. 11:25, 26.
अब इस पर मनन कीजिए: दाऊद की तरह आप भी परमेश्वर पर कैसे भरोसा दिखा सकते हैं?
माता-पिताओ, अपने बच्चों के दिल में यह बात अच्छी तरह बिठाइए कि दाऊद की तरह हमेशा परमेश्वर पर भरोसा रखना कितना ज़रूरी है।—भज. 56:11.