क्या आप हैंडबिल का इस्तेमाल करते हैं?
एक दिन 11 साल के एक लड़के को एक हैंडबिल मिला। इस पर नरक के बारे में एक जन भाषण की घोषणा छपी थी। लड़के ने बाद में बताया: “उसे देखते ही मेरे अंदर फौरन दिलचस्पी जाग उठी, क्योंकि मुझे लगता था कि मैं हमेशा गलत काम करता हूँ और इसलिए मैं यह सोचकर डरता था कि मरने के बाद मुझे आग से जलते नरक में फेंक दिया जाएगा।” वह उस भाषण को सुनने गया। फिर उसके साथ बाइबल अध्ययन शुरू किया गया। इसके करीब एक साल बाद उसने बपतिस्मा ले लिया। यह थी, भाई कार्ल क्लाइन की मसीही सेवा की शुरूआत। यह भाई बाद में कई सालों तक यहोवा के साक्षियों के शासी निकाय के सदस्य रहे। यह सब एक छोटे-से हैंडबिल का कमाल था।
आज भी हैंडबिल लोगों को गवाही देने में काफी असरदार साबित होते हैं। कई प्रचारकों ने पाया है कि किसी को अपना परिचय देने और बातचीत शुरू करने का आसान तरीका है, उसे हैंडबिल देना। माता-पिता अपने नन्हे-मुन्नों से कह सकते हैं कि वे घर-मालिक को हैंडबिल दें। इस तरह बच्चे भी प्रचार में हिस्सा ले सकेंगे। जो प्रचारक खत लिखकर गवाही देते हैं, वे खत के साथ एक हैंडबिल भेजकर सभाओं के बारे में उन्हें बता सकते हैं। और हमें यह भी नहीं भूलना है कि बाइबल विद्यार्थियों और दिलचस्पी रखनेवाले दूसरे लोगों को सभाओं के लिए न्यौता देने का भी आसान तरीका है, उन्हें हैंडबिल देना।
क्या आप मसीही सेवा में हैंडबिल का अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं?