“छुटकारा निकट है!” ज़िला अधिवेशन का ऐलान करने के लिए दुनिया-भर में अभियान
हर कलीसिया के प्रचारक एक खास परचा बाँटेंगे
सन् 2006 में तकरीबन 155 देशों में ज़िला अधिवेशन होंगे। इन अधिवेशनों का ऐलान करने के लिए एक खास परचा बाँटने का अभियान चलाया जाएगा, जो दुनिया के उत्तरी हिस्से में वसंत से शुरू होते हुए तब तक जारी रहेगा जब तक कि सारे अधिवेशन खत्म नहीं हो जाते। इस अभियान में उन खास अधिवेशनों का भी ऐलान किया जाएगा जो जुलाई से लेकर अगस्त 2006 के पहले हफ्ते तक जर्मनी, चेक रिपब्लिक और पोलैंड में होंगे।
2 आज हम अंतिम दिनों की आखिरी घड़ी में जी रहे हैं। इसलिए अधिवेशन में इस बात पर ज़ोर दिया जाएगा कि परमेश्वर अपने वादे के मुताबिक कैसे इस दुष्ट संसार से अपने लोगों को छुटकारा दिलानेवाला है। अधिवेशन का यह खास संदेश ऐसे लोगों पर ज़रूर गहरा असर करेगा जो सही मन रखते हैं। यह उन्हें भविष्य के बारे में गहराई से सोचने के लिए उकसाएगा। हम चाहते हैं कि दिलासा और आशा देनेवाले इस संदेश को सुनने का मौका लाखों लोगों को मिले। इसलिए दुनिया-भर में, यहोवा के साक्षियों की 98,000 से भी ज़्यादा कलीसियाओं को बढ़ावा दिया जाता है कि वे जोशो-खरोश के साथ इस अभियान में हिस्सा लें और दूसरों को अपने साथ अधिवेशन में हाज़िर होने का न्यौता दें।
3 अधिवेशन का ऐलान करने के लिए, सभी कलीसियाओं को खास परचे भेजे जाएँगे। हर कलीसिया को उस भाषा में ये परचे भेजे जाएँगे जिस भाषा के अधिवेशन में उसे जाने का निर्देश मिला है। ये इतनी तादाद में भेजे जाएँगे कि हर प्रचारक को कम-से-कम 15 परचे मिलें। मगर जो प्रचारक अधिवेशन के शहर में रहते हैं, उनमें से हरेक को 30 परचे दिए जाएँगे। सबको देने के बाद, जो परचे बच जाएँगे वे पायनियरों को दिए जा सकते हैं। एक कलीसिया को जिस अधिवेशन में जाने का निर्देश दिया गया है, उसके तीन हफ्ते पहले वह कलीसिया इन परचों को बाँटने का अभियान शुरू करेगी। इससे कलीसिया को काफी समय मिलेगा ताकि वह अपने प्रचार के ज़्यादातर इलाके में इन परचों को बाँट सके।
4 परचे के पीछे खाली जगह पर प्रचारक, अधिवेशन की जगह का पता और तारीख लिख सकते हैं या छाप सकते हैं। आपको यह सुझाव दिया जाता है कि जहाँ तक हो सके, आप हर घर-मालिक को खुद यह परचा दें। जिस घर पर कोई नहीं मिलता, वहाँ दरवाज़े पर यह परचा इस तरह छोड़ जाना चाहिए कि कोई और उसे उठाकर न ले जाए। अधिवेशन के शहर के बाहर जो प्रचारक रहते हैं, वे उन लोगों को परचे दे सकते हैं जिनके साथ वे वापसी भेंट और बाइबल अध्ययन करते हैं। इसके अलावा, वे अधिवेशन के लिए सफर करते वक्त भी इन्हें बाँट सकते हैं। सारे परचों को तीन हफ्ते के अंदर बाँटने की पूरी-पूरी कोशिश कीजिए।
5 हमें पूरा भरोसा है कि “छुटकारा निकट है!” ज़िला अधिवेशनों का दुनिया-भर में ऐलान करने के लिए जो मेहनत की जाएगी, इससे ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को गवाही मिलेगी। हमारी दुआ है कि इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए आप अपनी तरफ से जो मेहनत करते हैं, उस पर यहोवा की भरपूर आशीषें हों।