बिना कुछ बोले गवाही देना
यहोवा के हाथ की कारीगरी बिना कुछ बोले उसके अनदेखे गुणों के बारे में बहुत कुछ बताती है। (भज. 19:1-3; रोमि. 1:20) उसी तरह हमारे मसीही गुण, हमारा बढ़िया चालचलन, और शालीन बनाव-श्रंगार बिना कुछ कहे दूसरों को गवाही देते हैं। (1 पत. 2:12; 3:1-4) इसलिए हममें से हरेक की यह ख्वाहिश होनी चाहिए कि हम अपने चालचलन से “सब बातों में हमारे उद्धारकर्त्ता परमेश्वर के उपदेश को शोभा दें।”—तीतु. 2:10.
2 हम असिद्ध इंसानों के लिए बाइबल की शिक्षाओं की शोभा बढ़ाना कैसे मुमकिन है? यह सिर्फ परमेश्वर की हिदायतों को मानने और पवित्र आत्मा की मदद लेने से मुमकिन होगा। (भज. 119:105; 143:10) परमेश्वर का वचन “जीवित, और प्रबल, और हर एक दोधारी तलवार से भी बहुत चोखा है।” (इब्रा. 4:12) यह हमारे दिल की गहराइयों तक असर करता है और नया मनुष्यत्व पहनने में हमारी मदद करता है। (कुलु. 3:9, 10) और पवित्र आत्मा हमारे अंदर मनभावने गुण पैदा करती है, जैसे दया, भलाई, नम्रता और संयम। (गल. 5:22, 23) क्या हममें से हरेक जन परमेश्वर के वचन और उसकी आत्मा को अपनी ज़िंदगी पर असर करने दे रहा है?—इफि. 4:30; 1 थिस्स. 2:13.
3 दूसरे हम पर गौर करते हैं: जब हम यहोवा के स्तरों के मुताबिक जीते हैं और उसके जैसे गुण दिखाने की भरसक कोशिश करते हैं, तो हम दूसरों की नज़रों में आते हैं। मिसाल के लिए, एक आदमी के साथ काम करनेवाले उसका बहुत मज़ाक उड़ाते थे, क्योंकि वह कद में बहुत छोटा था। मगर उसी के दफ्तर में काम करनेवाली हमारी एक बहन उसके साथ हमेशा बहुत इज़्ज़त और गरिमा से पेश आती थी। बहन का अच्छा बर्ताव उसे इतना भा गया कि उसने बहन से पूछा कि वह क्यों दूसरों से अलग है। बहन ने उसे बताया कि वह बाइबल के सिद्धांतों पर चलती है, इसीलिए वह सबके साथ अदब से पेश आती है। उसने राज्य की शानदार आशा के बारे में भी उसे बताया। फिर उस आदमी ने बाइबल का अध्ययन करना शुरू किया और बाद में तरक्की करके बपतिस्मा लिया। जब वह अपने देश लौटा, तो उसका बढ़िया चालचलन देखकर उसके रिश्तेदार हैरान रह गए और उनमें से कइयों ने सच्चाई को अपनाया।
4 काम की जगह पर, स्कूल में या अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ पेश आते वक्त, हम अपने बढ़िया चालचलन से और लोगों को गवाही देकर उन्हें परमेश्वर की महिमा करने के लिए उकसा सकते हैं।—मत्ती 5:16.