पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग जनवरी से मार्च
“विशेषज्ञों का मानना है कि परिवार में पिता की खास भूमिका होती है। आपके हिसाब से अच्छा पिता किसे कहा जा सकता है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको दिखा सकता हूँ कि अपने पिता की मिसाल से यीशु को कैसे फायदा हुआ? [अगर घर-मालिक हाँ कहता है और आपको लगता है कि उसे दिलचस्पी है, तो यूहन्ना 5:19 पढ़िए।] इस लेख में एक पिता की भूमिका के बारे में 6 खास बातें बतायी गयी हैं।” पेज 20 पर दिया लेख दिखाइए।
सजग होइए! जनवरी से मार्च
“दुनिया के बहुत-से धर्मों में परमेश्वर के स्वरूप के बारे में अलग-अलग धारणाएँ हैं। [अगर आपको लगता है कि घर-मालिक को दिलचस्पी है और बाइबल से चर्चा करना चाहता है, तभी बात आगे बढ़ाइए।] क्या मैं आपको बता सकता हूँ कि यीशु ने परमेश्वर के स्वरूप के बारे में क्या कहा? देखिए उसने यूहन्ना 4:24 में क्या बताया है। [पढ़िए] इस छोटे-से लेख में बाइबल के आधार पर बताया गया है कि “परमेश्वर का स्वरूप क्या है?” पेज 18 पर दिया गया लेख दिखाइए।