पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग जनवरी से मार्च
“आजकल लोगों की शादीशुदा ज़िंदगी में समस्याएँ बढ़ती ही जा रही हैं। आपको क्या लगता है, पति-पत्नी को अपना रिश्ता मज़बूत बनाए रखने में क्या बात मदद दे सकती है? [जवाब के लिए रुकिए। घर-मालिक से आयत पढ़ने की इजाज़त माँगिए और अगर आपको लगता है कि उसे दिलचस्पी है, तो अय्यूब 31:1 पढ़िए। फिर पेज 12 पर दिया लेख दिखाइए।] इस लेख में पवित्र शास्त्र से ऐसे सिद्धांत दिए गए हैं, जो पति-पत्नी को एक-दूसरे का साथ निभाने में मदद दे सकते हैं।”
सजग होइए! जनवरी से मार्च
“इंटरनेट एक बेहतरीन ज़रिया है, लेकिन इससे हमारे बच्चों को बहुत-से खतरे भी हैं। आपको क्या लगता है, हम अपने बच्चों को उन खतरों से कैसे बचा सकते हैं? [जवाब के लिए रुकिए।] ध्यान दीजिए कि पुराने ज़माने में लिखा गया एक नीतिवचन क्या कहता है। [अगर आपको लगता है कि घर-मालिक दिलचस्पी रखता है, तो नीतिवचन 18:1 पढ़िए और समझाइए। फिर पेज 18 पर दिया लेख दिखाइए।] इस लेख में ऐसे छः सिद्धांत दिए गए हैं, जिनकी मदद से माँ-बाप इंटरनेट के खतरों से अपने बच्चों की हिफाज़त कर सकते हैं।”