पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग अप्रैल से जून
“आपको क्या लगता है, आनेवाले दिनों में हमारी धरती का वातावरण कैसा होगा? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको परमेश्वर के वचन से एक आयत दिखा सकता हूँ, जिससे इस बारे में सिरजनहार का नज़रिया पता चलता है? [अगर घर-मालिक हाँ कहे, तो प्रकाशितवाक्य 11:18 पढ़िए। फिर पेज 32 पर दिया लेख दिखाइए।] इस लेख में ऐसी कई वजह बतायी गयी हैं, जिनसे पता चलता है कि हमारी धरती का भविष्य उज्ज्वल है।”
सजग होइए! अप्रैल से जून
“बहुत-से लोगों का मानना है कि हमारी ज़िंदगी की डोर ऊपरवाले के हाथ में है। इस बारे में आपकी क्या राय है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको एक प्राचीन किताब से एक आयत दिखा सकता हूँ, जिससे पता चलता है कि हमारी ज़िंदगी का फैसला खुद हमारे हाथ में है? [अगर आपको लगता है कि घर-मालिक को दिलचस्पी है, तो व्यवस्थाविवरण 30:19 पढ़िए। फिर पेज 27 पर दिया लेख दिखाइए।] यह लेख बताता है कि भाग्य के बारे में परमेश्वर के वचन का क्या कहना है।”