11 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
11 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 14 (117)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 73, 74
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 27-29
नं. 1: निर्गमन 29:1-18
नं. 2: घर की साफ-सफाई—ज़रूरी क्यों? (fy-HI पेज 45- 49 पैरा.12-20)
नं. 3: गलत किस्म की वफादारी और उसके खतरे
❑ सेवा सभा:
गीत 4 (43)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: क्या आप गर्मियों में सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं? संगठित किताब के पेज 112-113 में दी गयी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। बताइए कि सहयोगी पायनियर सेवा के लिए क्या माँगें पूरी करनी होती हैं। और जो इस सेवा का लुत्फ उठा चुके हैं, उनसे पूछिए कि उन्हें क्या आशीषें मिली हैं।
10 मि: पूरा परिवार मिलकर प्रचार की तैयारी कीजिए। चंद शब्दों में ऐसे दो परिवार के मुखियाओं का इंटरव्यू लीजिए, जो पारिवारिक उपासना के दौरान कुछ समय निकालकर प्रचार की तैयारी करते हैं। पूछिए कि वे तैयारी कैसे करते हैं और इससे उन्हें क्या फायदा होता है? प्रदर्शन में दिखाइए कि एक परिवार का मुखिया किस तरह पत्रिका दिन की तैयारी का, या अगर इलाके में विरोध किया जाता है, तो गवाही देने के किसी और तरीके का अभ्यास करता है।
10 मि: “सरलता से सिखाइए।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।
गीत 23 (200)