क्या आप अपनी सेवा बढ़ा सकते हैं?
1. आज प्रचार में किस बात की बहुत ज़रूरत है और क्यों?
जब यीशु ने देखा कि भीड़-की-भीड़ को राज की खुशखबरी में दिलचस्पी है, तो उसने अपने चेलों को हिदायत दी: “खेत के मालिक से बिनती करो कि वह कटाई के लिए और मज़दूर भेज दे।” (मत्ती 9:37, 38) हम कटाई यानी प्रचार काम के आखिरी चरण में जी रहे हैं, इसलिए हमारा काम अब पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी हो गया है। इसका मतलब है कि हमें प्रार्थना में इस बात पर गौर करना चाहिए कि हम कैसे प्रचार में और ज़्यादा हिस्सा ले सकते हैं।—यूह. 14:13, 14.
2. प्रचार में ज़्यादा मज़दूरों की माँग पर कुछ लोगों ने कैसा रवैया दिखाया है?
2 सेवा में ज़्यादा हिस्सा लेने के तरीके: यहोवा के निर्देशन और मदद की वजह से बहुत-से लोग पायनियर सेवा कर पाए हैं। (भज. 26:2, 3; फिलि. 4:6) इस साल कुछ लोगों ने एक या उससे ज़्यादा महीने सहयोगी पायनियर सेवा करने में खास कोशिश की। नतीजतन वे अपनी सेवा को और बढ़ा पाए हैं। सहयोगी पायनियर सेवा करने से उन्हें जो खुशी मिली, उस वजह से उनमें से कई भाई-बहनों ने पायनियर सेवा शुरू की।—प्रेषि. 20:35.
3. अगर आप पहले पायनियर सेवा करते थे, तो अब आप किस बात पर सोचना चाहेंगे?
3 क्या आप दोबारा पायनियर सेवा शुरू कर सकते हैं?: अगर आप पहले पायनियर सेवा करते थे, तो बेशक उस समय की यादें आज भी आपके दिल में ताज़ा होंगी। क्या आपने प्रार्थना में दोबारा पायनियर सेवा शुरू करने के बारे में बिनती की है? जिन हालात की वजह से आपने पायनियर सेवा छोड़ दी थी, वे शायद अब बाधा न बनें। हो सकता है कि अब आपके लिए पायनियर बनने की इस खास सेवा को फिर से शुरू करना मुमकिन हो।—1 यूह. 5:14, 15.
4. हम सबके सामने कौन-सा अनोखा मौका है?
4 कटाई का काम ज़ोरों पर चल रहा है और जल्द ही खत्म होनेवाला है। (यूह. 4:35, 36) इसलिए आइए हम सब अपने हालात जाँचें और देखें कि क्या हम अपने रोज़मर्रा के कामों में फेरबदल करके प्रचार में ज़्यादा हिस्सा ले सकते हैं। या अगर हमारे हालात ऐसे नहीं हैं कि हम अपनी सेवा बढ़ा सकें, तो क्या हम कुछ ऐसा कर सकते हैं जिससे हम प्रचार में ज़्यादा असरदार बन सकें? (मर. 12:41-44) आज जिन भाई-बहनों के हालात इजाज़त देते हैं कि वे यहोवा का दिया काम कर सकें और इस अनोखे काम में हिस्सा ले सकें, यह उनके लिए क्या ही सम्मान की बात होगी!—भज. 110:3.