क्या आप स्कूल जाने के लिए तैयार हैं?
1. स्कूल के नए साल में आपके पास क्या मौके हैं?
चाहे यह आपका स्कूल का पहला साल हो या फिर आप अगले क्लास में गए हों, आप जवान मसीहियों को नई-नई चुनौतियों और दबाव का सामना करना पड़ेगा। मगर साथ-साथ आपके पास “सच्चाई की गवाही” देने के नए मौके भी होंगे। (यूह. 18:37) क्या आपने गवाही देने के लिए अच्छी तैयारी कर ली है और इसके लिए तैयार हैं?
2. आप स्कूल में हर तरह के हालात का सामना कर सकें, इसके लिए आपको किस तरह की तालीम मिली है?
2 आप ज़िंदगी के हर मोड़ पर कामयाब हों, इसके लिए यहोवा ने, आपके मम्मी-पापा ने और विश्वासयोग्य और समझ-बूझ से काम लेनेवाले दास ने आपको काफी तालीम दी है। (नीति. 1:8; 6:20; 23:23-25; इफि. 6:1-4; 2 तीमु. 3:16, 17) इसमें कोई शक नहीं कि अब तक आप जान गए होंगे कि स्कूल में आपके सामने कौन-कौन सी परेशानियाँ खड़ी हो सकती हैं। आपको तालीम दिया गया है कि परमेश्वर आपसे क्या चाहता है और आप यह भी जानते हैं कि स्कूल में आपको किस तरह के माहौल का सामना करना पड़ेगा इसलिए वहाँ गवाही देने कि लिए खुद को तैयार कीजिए। (नीति. 22:3) युवाओं के प्रश्न किताब और इसी विषय से जुड़े सजग होइए! में जो लेख दिए जाते हैं, उनमें दिए निर्देशों और बाइबल पर आधारित सलाहों पर आपको ध्यान देना चाहिए।
3. आप किन तरीकों से दूसरों को गवाही दे सकते हैं?
3 आपको प्रचार के इस अनोखे इलाके में गवाही देने के कई मौके मिलेंगे। जब दूसरे आपके शालीन पहनावे, व्यवहार और बोलचाल, साथ पढ़नेवालों और टीचरों को आप जो आदर देते हैं, क्लास में आपके अच्छे नंबरों को देखते हैं और यह भी कि आपको अच्छी तालीम मिली है, तो शायद कुछ आपसे पूछें, “तुम दूसरों से इतने अलग क्यों हो?” (मला. 3:18; यूह. 15:19) ऐसे में आपको गवाही देने और अपने विश्वास के बारे में बताने का मौका मिलेगा। (1 तीमु. 2:9, 10) साल भर में आपको बहुत से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जैसे राष्ट्रीय समारोहों और त्योहारों में भाग लेने की चुनौती। अगर कोई आपसे पूछे कि आप इनमें भाग क्यों नहीं लेते, तो क्या आप बस इतना जवाब देंगे, “यह मेरे धर्म के खिलाफ है; मैं एक यहोवा का साक्षी हूँ” या आप इस मौके का फायदा उठाकर अपने प्यारे पिता यहोवा के बारे में गवाही देंगे? अगर आप यहोवा के मार्गदर्शन में अच्छी तैयारी करें तो आप अपने टीचरों, साथ पढ़नेवाले बच्चों और दूसरों को अच्छी गवाही देने कि लिए तैयार रह पाएँगे।—1 पत. 3:15.
4. आप इस बात का यकीन कैसे रख सकते हैं कि स्कूल में आपका साल अच्छी तरह बीतेगा?
4 शायद आप स्कूल जाने से थोड़ा घबरा रहें हों, मगर यह मत भूलिए बहुत-से लोग आपके साथ हैं और वे चाहते हैं कि स्कूल में आपका साल अच्छी तरह बीते। इसके अलावा, हमें खुशी है कि आपको प्रचार के अपने अनोखे इलाके में गवाही देने के बढ़िया मौके मिलेंगे। इसलिए बहादुर बनिए और स्कूल जाने के लिए के तैयार हो जाइए!